Posts

Showing posts from June, 2020

विद्यालय में हुई चोरी

Image
संडीला, हरदोई 【नूरुद्दीन की रिपोर्ट】तहसील के अंतर्गत दक्खिनहार विद्यालय में मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की जानकारी सुबह रसोईया द्वारा हुई प्रधानाध्यापक द्वारा रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई चोरों ने 1, भगोना, 1, सिलेंडर रेगुलेटर सहित ,2 कुर्सी 2, बाल्टी, 2,  चम्मच, 6,थाली 2, जग आदि सामान चोर ले उड़े।

ग्राम प्रधान सईदा खातून ने गिनाई उपलब्धियां

Image
संडीला, हरदोई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक कछौना ग्राम खजोना प्रधान सईदा खातून पत्नी मोहम्मद महसूब  उर्फ शत्नू मियाँ ने बताया की पूरी ग्राम सभा में दो बार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया!करोना वायरस को लेकर पूरे ग्राम सभा मे ग्राम वासियों को मास्क वितरण किए। ग्राम सभा में कोई सफाई कर्मी कार्यरत नहीं है! जिससे पूरे गांव की सफाई प्राइवेट लेबर से कराई जाती है सफाई कर्मी के लिए 8,  बार लिखित प्रार्थना पत्र एस.डी.ओ.व बी.डी.ओ. से मांग की गई पर आज तक कार्य सफाई कर्मी  नहीं भेजा गया! खाजोना ग्राम सभा में कुल 9, मजरे है!कैहलाइया, दिलावर नगर,डाडा हार ,जादुई हार ,मढौरा,जाजपुर समदा, जैतनगर,सहित सभी ग्रामों में नाली खड़ंजा निर्माण कराया गया इंटरलॉकिंग आरसीसी रोड का निर्माण प्राथमिक स्कूल मरम्मत फर्नीचर पंचायत भवन का निर्माण गांव में 650, सुलभ शौचालय बनवाए गए जो सुचारू रूप से चल रहे हैं ।35 ,प्रधानमंत्री आवास शासन द्वारा मिले थे।लाभार्थियों द्वारा तैयार कराए गए वह आवासों में रह रहे हैं!एक  उप स्वास्थ्य केंद्र  रसोई घर का निर्माण कराया गया यह सब कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान सईद...

दवाइयां वितरित की गई

Image
चंडीगढ़। मिली जानकारी के अनुसार मंडल 12 सेक्टर 52 में बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन जी द्वारा दिए गय 100, पैकेट दवाइयों का वितरण किया गया।  यह दवाइयां कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता करती हैं। और शरीर में हूमैनिटी को बढ़ाती है।

मौरंग बनी जानलेवा

Image
संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संडीला से अतरौली रोड वाया भटपुर रोड पर जितने भी ट्रेडर्स हैं!वह डामर रोड से सटाकर मोरंग बालू गिट्टी डाल रखी है। जिससे आवागमन में दिक्कत होती है!सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया बाइक वालों की होती है। डामर रोड पर गिट्टी वह मौरंग के बड़े-बड़े ढेर लगते हैं। बाइक फिसल जाती है ।जिससे हादसे होते रहते हैं!शासन प्रशासन को चाहिए मौरग गिट्टी विक्रेताओं पर कार्यवाही करे। सडक को साफ कराया जाए जिससे कोई भी अचानक हादसा न हो और लोगो की जान बच सके।

गांव-गांव, घर-घर पहुंचे सपाई

हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित "समाजवादी पार्टी का आवाहन" संदेश पत्र को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने  को लेकर आज सपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल सपा एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप जी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , रहमत अली मोनू , अमित सिंह मीतू , नीरज अवस्थी , परिवेश श्रीवास्तव , हरिनाम यादव, रियाशत खां ,सईद अहमद, प्रशांत मिश्रा , राहुल यादव , शारदा यादव, कुलदीप यादव, सतेन्द्र यादव सत्या,जय वीर सिंह पासी ,श्रवण यादव, लोकेश यादव , फैजान अहमद , आदि नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हरदोई शहर के मोहल्लों में घर घर  समाजवादी आवाहन सन्देश पत्र का वितरित कर समाजवादी नीतियों व सपा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया गया सपा एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप ने कहा नौजवान बेरोजगार हैं बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे रही है बीजेपी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किए हैं जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने लाक डाऊन में मृतक मजदूरों के पर...

भाजपा की वर्चुअल संवाद रैली का आयोजन हुआ

Image
चंडीगढ़।  मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए भा0ज0पा0  ने देशव्यापी जनसंपर्क अभियान चलाया । इसी कड़ी में चंडीगढ़ में रविवार 28 जून को शाम 5:00 बजे से एक बड़ी वर्चुअल संवाद रैली का आयोजन किया जाएगा केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री  रवि शंकर प्रसाद विशेष रूप से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे! इस रैली के संबंध में तैयारियों को लेकर आज सेक्टर 33 प्रदेश कार्यालय कम लम में प्रदेश पदाधिकारी की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूत्र संगठन महामंत्री दिनेश कुमार महापौर श्रीमती राजबाला मालिक व महामंत्री रामवीर भट्टी महामंत्री चंद्रशेखर सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी सभी  पार्षद जिलाध्यक्ष जिला महामंत्री मोर्चा अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

बारहवीं कक्षा पास चलाते मिला ओ०पी०डी०

Image
   नूरूद्दीन की रिपोर्ट संडीला, हरदोई।  तहसील क्षेत्र ग्राम कनौरा आट ब्लाक भरावन निवासी डॉ श्रवण  कुमार कक्षा 12 पास है! यह कनौरा अतरौली रोड पर बिना डिग्री के ओपीडी चला रहा है!और लोगों को सस्ते इलाज के चक्कर में भोली भाली जनता को  ड्रिप भी चढ़ाता है! कभी-कभी बीमार व्यक्तियों की जान भी चली जाती है इसका जीता जागता उदाहरण अभी कई माह पहले घटना घट चुकी है ग्रामीण क्षेत्र की जनता सस्ते इलाज के चक्कर में पड़ कर इन झोलाछाप डॉक्टरों से अपने परिजनों की जान गवा देते है! इससे पहले कई बार कार्रवाई भी हुई इस पर कोई असर नहीं पड़ा प्रशासन की कोई बात नहीं मानता शासन प्रशासन को चाहिए कि बिना डिग्री चला रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कारवाही करें और उनके फर्जी ओपीडी को सील करें जिससे लोगों का स्वास्थ्य न खराब हो और लोगों की जान बच सके!

तीन जुवांरी गिरफ्तार

     नूरूद्दीन की रिपोर्ट संडीला, हरदोई।  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विगत शाम चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश सिंह को खबर मिली की इमलिया बाग स्लाटर हाउस के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं!जब वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो जुआ खेलते हुए 3 लोगों को मौके से पकड़ा उनकी जामा तलाशी व पूछताछ में अपने नाम बताएं अकील पुत्र जमील दमाद पुरवा फुरकान पुत्र इशरत निवासी पुरानी तहसील बृजेश पुत्र रामअसारे निवासी भूईयन बगिया इमलियाबाग बताया मौके से 1165, रुपये व तास के पत्ते  बरामद हुए पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया!  

प्रधान वहीदा ने गिनाई उपलब्धियां

Image
संडीला,  हरदोई। नूरूद्दीन की रिपोर्ट } तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरवा प्रधान  वहीदा पुत्र प्रतिनिधि गुड्डू ने बताया कि मेरी ग्राम सभा में कुल 12, मजरे हैं। पूरी ग्राम सभा में 1200,  सुलभ शौचालय मिले थे जो लाभार्थियों द्वारा तैयार होकर सुचारू रूप से चालू है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 200, आवास आए थे वह लाभार्थियों द्वारा बनाकर रह रहे हैं। सभी मजरो में नाली, खड़ंजा, आरसीसी, इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया साथ ही स्कूल की बाउंड्री बाल आंगनबाड़ी केंद्र आदि कार्य मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कार्य कराए गए पूरी ग्राम सभा में 7000, वोटर हैं। 400, प्रधान मंत्री आवास वह 600, मुख्यमंत्री आवास प्रस्तावित है । नरेगा के माध्यम से तालाबों की खुदाई  और सभी मजरो मे सैनिटाइजर का छिड़काव व पूरे ग्राम सभा में  मास्क का वितरण किया गया आंधी तेज आने से अहिरावा में तीन खंबे टूट गए जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति  बंधित चल रही है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा एसडीओ से कई बार की पर कोई हल नहीं निकला ग्राम प्रधान द्वारा पुरी ग्राम सभा का चौमुखी विकास कराना  प्राथमिकता ...

संपर्क मार्ग बुरी तरह जर्जर

Image
सण्डीला,  हरदोई। नूरूद्दीन की रिपोर्ट 】 लखनऊ हरदोई संपर्क मार्ग से सांक से मुन्नू खेड़ा जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है!जिस पर लोग वाहन तो वाहन पैदल भी चल नहीं सकते हैं! यह P.W.D. की लापरवाही के कारण कई वर्ष बीत चुके हैं! इस रोड पर कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है! इस संपर्क मार्ग के साथ काजीपुर टिकरा बरार मुन्नू खेड़ा वाया  गदौरा को जाता है! पिछले वर्ष pwd के माध्यम से जगह जगह सड़क को काट कर चेक किया गया था बताया गया था! य ह रोड मार्च से पहले बन जाएगी लेकिन पूरा वर्ष बीत गया लेकिन सड़क पहले से अधिक खस्ताहाल है! जिला प्रशाशन से मांग है! कि इस संपर्क मार्ग की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए!जिससे आने-जाने वालों को कोई परेशानी न उठानी पड़े बरसात मे गढ्ढो से निजात मिले।  

चोरी के जुर्म में पकड़ा गये युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव

Image
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले चोरी के आरोपी को जेल भेजा गया युवक  निकला पॉजिटिव /रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप जाफतेगंज  चौकी इंचार्ज कुमरेश त्यागी जी ने चोरी के वारदात में नई बस्ती पठानपुरा से निवासी भूरा को किया था गिरफ्तार घटना का खुलासा कर अन्य आरोपियों को भी भेजा गया था जेल स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों का सैंपल कराने की तैयारी में जुटा चौकी इंचार्ज कुमरेश त्यागी जी ने बताया की हमारा स्टाफ पुलिस कर्मी कोई भी अपराधी के टच में नहीं सारा स्टाफ प्रिकॉशन के साथ अपराधियों से गैप बनाकर अपनी ड्यूटी को निभाते हैं अभी कोई इस तरह का मामला सामने नहीं। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ  ने दी।

प्रवासियों को 14, दिनों के लिए सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा

Image
चंडीगढ़। मिली जानकारी के अनुसार इस भंयकर बीमारी (कोरोना वायरस) मे हरियाणा पंचकूला में भी दूसरे राज्य से आने वालों को रहना होगा 14, दिनों के लिए सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन में करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन साथ ही दूसरे राज्यों से आकर पंचकूला में प्रवेश वाले हर व्यक्ति को चाहे वह किसी भी समय सीमा पार से आ रहा हो  शहर में आए दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें अधिकतर मामले हॉट स्पॉट बने अन्य राज्यों से आने वाले य उके संपर्क में आए लोगों में पाए जा रहे हैं। इसी को रोकने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है , उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।

जनता की पसीने की कमाई पर डकैती डालने का काम कर रही है सरकारः लल्लू

लखनऊ । आज कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक प्रेस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आज पूरे सूबे में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम को सरकारी लूट करार देते हुए भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया। लखनऊ में गांधी प्रतिमा के सामने इक्का गाड़ी खुद खींचते प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की पुलिस ने धक्का-मुक्की के बाद हिरासत में ले लिया।  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। यह सरकार मुनाफाखोर है और खुले आम डकैती डाल रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल का उत्पाद शुल्क 9.20 रुपया और डीजल का 3.40 पैसा था। लेकिन जनता विरोधी भजापा सरकार में उत्पाद शुल्क बढ़कर पेट्रोल पर   23.38 रुपया और डीजल पर 28.37 रुपया हो गया है। यानि कि डीजल पर उत्पाद शुल्क लगभग नौ गुना बढ़ा है। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी गई। 

संडीला हुआ जलमग्न

Image
     रिपोर्ट : ए०के० शर्मा  संडीला, हरदोई।  नगर पालिका परिषद के  अंतर्गत आने वाली ज्यादातर वार्ड हल्की बरसात से जलमग्न हो गए हैं! संडीला रेलवे फाटक से मेन रोड नगर पालिका गल्ला मंडी ,सब्जी मंडी पूरा का पूरा जलमग्न हो गया है! सब्जी मंडी बाध वाली गली मे जितनी भी दुकानें बनी है!उन दुकानों के चबूतरे तक पानी भरा हुआ है! जिससे  लोगों को सब्जी मंडी आने में कठिनाई होती है!और व्यापार चौपट हो रहा है! ब रसात के पहले मार्च में वार्ड  संख्या 2, के सभासद रवि से सिराज  टाइम्स के संवाददाता से बात हुई थी!उन्होंने बताया था! कि टेंडर पास हो चुके हैं! जून से पहले वार्ड संख्या 2, के नागरिकों को जलभराव से निजात मिलेगी लेकिन हुआ उसका उल्टा लोग जलभराव से परेशान हैं!

सट्टा कारोबार अपनी जड़े मज़बूत करने मे अग्रसर

Image
मंडावर , बिजनौर (अब्दुल रऊफ  की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार मंडावर क्षेत्र के अंतर्गत सट्टे का कारोबार खूब तेजी से फैल रहा है सट्टे के कारोबार के कारण सैकड़ों गरीब लोग लालच में अपने खून पसीने की कमाए हुए पैसे को सट्टे में लुटा रहे उसके कारण  परिवार और घरों  में तनाव का माहौल पैदा हो रहा है करोना वायरस लगभग ढाई माह के लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोगों के कारोबार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं 1 जून से लागू अनलॉक के बावजूद काम धंधे कारोबार पटरी पर आने को तैयार नहीं  है। लोग दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं  ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के  रोटी के भी लाले पड़ रहे है सट्टे की  खाई बाडी को अंजाम दिया जा रहा है फजलपुर जहांगीर क्षेत्र में सैकड़ों घर तबाह और बर्बाद हो जाएंगे । उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष मंडावर से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है यदि ऐसा है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि  सट्टे के कारोबार पर कितना अकुंश लग पायेगा ?

पलिया मार्ग सडक पूरी तरह गड्ढों में तब्दील

Image
संडीला, हरदोई l   इमलियाबाग रोड मोड़ बाईपास रोड जो सीधा सन्ट्रेसा स्कूल होते हुए हरदोई पलिया मार्ग निकलता है पूरी तरह रोड पर से पत्थर व डामर गायब हो चुका है और रोड बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है इसके अलावा उमरताली रेलवे फाटक के निकट भी रोड पूरी तरह से टूट चुका है जिसमें 2 पहिया व चार पहिया वाहन तथा इस मार्ग पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां निकलती हैं लोड गाड़ी कभी कभी पलट जाती हैं और रास्ता बंद हो जाता है बाईपास मार्ग एक ही रास्ता है जो इमलियाबाग से हरदोई पलिया मार्ग पर जाता हैं छोटे से बड़े वाहन आवागमन करते हैं पी0 डब्लू0 डी0 को चाहिए कि इस रोड की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। उक्त रिपोर्ट नूर ने दी है।

4 सप्ताह में जवाब दाखिल करे : हाईकोर्ट

Image
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी मजदूरों को खाना पानी बांटने वाले 12 नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात के खिलाफ संडीला कोतवाली में पुलिस की तरफ से दर्ज की गई रिपोर्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह व सरकार को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है! बीते माह की 24 तारीख को कर्नाटक से बिहार की ओर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरौनी फाटक पर कई घंटे खड़ी रही इससे लोग भूख प्यास से व्याकुल नजर आए तभी नगर में कुछ सामाजिक कार्यकर्ता लड़कों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें खाने-पीने का सामान व फल आदि  वितरण किया था!खाना बांटने में सोशल डिक्टेसिग का पालन ना करने व मास्क आदि का प्रयोग ना करने पर पुलिस की ओर से कोतवाली में महामारी अधिनियम के तहत 12, नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया भूखे प्यासे प्रवासियों को मदद करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के खिलाफ नगर निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता व समाज सेवक अभिषेक दीक्षित ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है और सरकार से केस वापस करने की मांग की है। उक्त रिपोर्ट नूर ने दी है।

तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर मे हड़कंप

Image
नजीबाबाद,  बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार 3 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव  रिपोर्ट आने के बाद से पूर शहर मे हड़कंप मच गया।  मोहल्ला चारबाग और आग्गूपुरा पायरा मोहल्ला दुरूद मे  रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन  की जिम्मेदार टीम ने मरीजों को क्वारंटीन के लिए ले जाने के लिए बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा । मरीज जाने के लिए तैयार नहीं  हो रहे थे । फिर कोरोना टीम ने प्रशासन की मदद से मरीज को क्वारंटीन सेंटर पहुंचाकर मोहल्ले को सील किया।  प्रवासियों के बाद अब शहर वासियों में दहशत का माहौल  है।  मालूम हो कि कुछ दिवस पूर्व  हमारे सहयोगी अब्दुल रऊफ  ने  " जीने की ख़्वाहिश में जिंदगी को लगा रहें दांव पर ! "  शीर्षक  सिराज टाइम्स में प्रकाशित हुआ था जिसमें नगर वासियों को कोरोना के बढ़ते मामले को लिखते हुए  इस भयंकर - लाइलाज बीमारी से बचाव व  सावधानियां बताई थी । 

सरकार की मंशा अधूरी , गरीबों को भूखों मरने की मजबूरी !

Image
    वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां , सीतापुर।  कोरोना जैसे भयंकर काल में केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा भेजना प्रारंभ तो किया,  परंतु यह धन असहाय, बुजुर्ग, महिलाओं,  विकलांग, पुरुषों , निर्धनों हेतु महज़ लाली पाप बना हुआ है। आपको बता दें कि  नगर की बैंकों का हाल बद से बदतर है। सरकार द्वारा भेजी गई राशि को प्राप्त करने के लिए  खाता धारक लंबी कतारों में सुबह से बिना कुछ खाए पिए कड़ी धूप में  खड़े रहते हैं। पैसे तो आधार कार्ड से किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा अन्य  स्थानों से बायोमेट्रिक उपकरण से फिगंर प्रिन्ट  द्वारा  निकाला जा सकता है,  परंतु  जब बैंक अकाउंट आधार से लिंक ही नहीं है तो यह (ट्रान्जेक्शन) प्रक्रिया असंभव हो जाती है। नगर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया   का क्या कहना !  बैंक के  संबंधित अधिकारी अपने ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करने में खूब जाने जाते हैं , यहां तो के०वाई०सी० तो दूर  बैलेंस भी नहीं बताते हैं।  आर्यावर्त बैंक :-   यह बैंक काफी पुरानी है उक्त बैंक में ग्रा...

पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Image
संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार  राजधानी लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र यासीन गंज में अशफाक उल्ला पार्क में बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने के आरोप में काकोरी पुलिस के खिलाफ महिला और क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने हाथों में होर्डिंग लिए धरना प्रदर्शन किया। काकोरी पुलिस होश में आओ, काकोरी पुलिस मुर्दाबाद, नाम के होर्डिंग हाथों में पकड़े हुए महिलाएं नजर आयी। शकूरन नाम की महिला जिनकी उम्र 60 वर्ष है। और उनकी बहू और मोहल्ले के तमाम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया, आरोप यह है कि, इनके पुत्र गुफरान जो कि कपड़ों की फेरी का काम करता है। उस पर काकोरी पुलिस के द्वारा लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि महिला का कहना है। जिस दिन काकोरी में लूट हुई। वह यही सहादतगंज क्षेत्र में कपड़े बेच रहा था। वहीं इनका दूसरा बेटा जफर अली को पुलिस ने 19 जून रात 2:00 बजे दबिश देकर उठा लिया। महिला का कहना है। मेरे बेटे पूरी तरह बेगुनाह है। जिसकी शिकायत महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फैक्स, और डाक द्वारा भी की है। और मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि...

जलभराव से जीना हुआ मुहाल

Image
संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट ) प्रतिभा सिनेमा रोड राजा हाता पुलिया से चावल वाली मील  के सामने चक्कर रोड गदौरा रोड मे मिलने वाला डामर रोड जो सीधे नगर से जोडता हुआ प्रतिभा पुलिया के पास से गदौरा मुन्नूखेड़ा शिवपुरी ककराली आदि जगहों को जाने के लिए ई रिक्सा चलते हैं इन रोड पर हल्की बारिश होने से रोड पर वाहन तो वाहन लोगों को पैदल निकलने मे  परेशानी होती है जबकि इसी रोड पर मील के पीछे बनी नई बस्ती के मजदूर भी इसी रोड से निकलते हैं । रोड पर गंदा पानी व कीचड भरा होने से मच्छर व डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां पनप रही है चोक नालियों की सफाई नगर पालिका को चाहिए बरसात से पहले सभी नाले नालियों की सफाई करा दी जाए जिससे जल भराव से नगर वासियो को निजात मिल सके यह हाल एक रोड़ का नहीं है नगर में अधिकतर सड़कों का यही हाल है। ऐसे में जलभराव से जीना  मुहाल हो गया है।   

ऑनलाइन संगोष्ठी हई आयोजित

बिसवाँ, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) साहित्यकार संदीप मिश्र सरस ने एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से जानकारी दी कि साहित्य सृजन मञ्च बिसवाँ के बैनर तले विश्व योग दिवस और पिता दिवस के अवसर पर केंद्रित ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ शैलेश वीर ने की और मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रमशः वृन्दारकनाथ मिश्र, मनोज मधुर उपस्थित रहे।  कार्यक्रम प्रभारी रामकुमार सुरत ने सभी अतिथियों, आमंत्रित कवियों व उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। 

कोटेदार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करे जाने की गुहार

बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) ग्राम पंचायत निपनिया माफी में सरकारी सस्ते गल्ले दुकान की उचित दर विक्रेता कोटेदार राजरानी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे पीड़ित गांववासियों  ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी बिसवां  को सौंपा। जिसमे प्रार्थीगणो द्वारा बताया गया है कि पात्र कार्डधारक कुसमा देवी , रतन ज्योति,  गजराज ,  राजेश्वरी , नीतू देवी , सुनीता देवी ,  शिव देवी ,  सुलोचना , नंदिनी , रामदुलारी, वर्षा ,  गंगा जली , नूरजहां , सायरा,  साजिया , प्रीति यादव,  पार्वती देवी , सुशीला देवी ,  राम देवी , राम बेटी निवासीगण ग्राम निपानिया माफी पोस्ट टिकरा ब्लॉक व तहसील बिसवां जनपद सीतापुर के मूल निवासी है उनके बेटे कमलेश कुमार पुत्र जगन्नाथ के नाम पूर्व में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान थी लेकिन उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली व कालाबाजारी के चलते दुकान को निरस्त कर दिया गया था और तीन बटे 7 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था अब वह दुकान उनकी मां राजरानी के नाम है जो कि अपनी दुकान स्वयं चलाने में असमर्थ हैं उनकी दुकान उनका ...

पत्रकारों ने फूंका शी जिनपिंग का पुतला

Image
फतेहपुर बाराबंकी। आज यहां पत्रकारों के संगठन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। भारत-चीन सीमा के लद्दाख क्षेत्र की गलावन घाटी में विगत दिनों भारतीय सैन्य टुकड़ी पर चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए हमले में शहीद हुए 20 भारतीय जांबाज सैनिकों की घटना से पूरा देश गुस्से में है सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन फतेहपुर ने वरिष्ठ पत्रकार विजय राम जयसवाल, नलिन कुमार निगम, अध्यक्ष नीरज शर्मा, महामंत्री गणेश शंकर मिश्रा के नेतृत्व में नगर के मुंशीगंज बाजार से विरोध प्रदर्शन करते हुए कचहरी चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पंकज कुमार सिंह को सौंपकर मांग की गई कि देश में चीनी उत्पादों का आयात बंद कर सभी चीनी उत्पादों को प्रतिबंधित किया जाए तथा शहीद जवानों की शहादत का बदला लिया जाए। उक्त अवसर पर उपजा के उपाध्यक्ष मंजीत निगम, हयतुर्रह्मान, कोषाध्यक्ष फैसल सिद्दीकी, राम लक्ष्मण,अजमत अली, जीत नाग, प्रियांशु मिश्रा, संयोग पाठक, रंजीत रावत, प्रेम कुमार, मोहम्मद जैद, दिनेश बाजपेई, जावेद अख्तर, मोहम्मद गुफरान, अनूप सिंह, प्र...

हरैया प्रधान ने गिनाई उपलब्धियां

Image
संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट ) ब्लाक कोथावां ग्राम हरैया प्रधान   खूबकली मौर्य पुत्र प्रतिनिधि ने बताया की हरैया ग्राम सभा में 10 मजरे हैं बेरिया, उमरिया ,तुलसी खेड़ा ,बड़ेरा,रामपुर ,छटकाना ,महुआ खेड़ा, मदारपुर,भैसडहा,हरैया में कोरोना वायरस को लेकर गांव में दो बार  सैनिटाइजर कराया गया है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जितने सुलभ शौचालय मिले हैं । वह सब लाभार्थियों द्वारा तैयार होकर चल रहे हैं मनरेगा के माध्यम से प्रवासी मजदूरों से तालाबों की खुदाई का कार्य हो रहा है। पू रे ग्राम सभा में खड़ंजा,नाली, इंटरलॉकिंग का कार्य मौजूदा प्रधान ने अपने 6 माह के  कार्यकाल मे पूरे कराऐ हैं साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा गरीब व्यक्तियों की लड़की की शादी में प्रतिनिधि  द्वारा एक बोरी चीनी व ₹500रू की मदद भी करते है गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना है पर कोई डॉक्टर नहीं रुकता है अगर रात में किसी को कोई दिक्कत होती है तो लोगों को कोथावां अथवा अतरौली लेकर जाना पड़ता है। जिससे गाँव वासियों को परेशानी उठानी पड़ती है प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र ने बताया अगर जनता का सहयोग म...

मलेरिया , डेंगू जैसी भयानक बीमारियां फैलने की आशंका

Image
संडीला , हरदोई। ग्राम सैदापुर मजरा  मांझगांव मे मैन रास्ता है कीचड व पानी से लगभग एक वर्ष से लोगो को निकलने मे दिक्कत होती है इसी रास्ते से स्कूली बच्चे विद्यालय जाते है कई बार छोटेे-छोटे बच्चे गिर कर स्कूल नही पहुँच पाते है । जिससे बच्चो की शिक्षा पर काफी प्रभाव पडता है साथ ही इस रास्ते पर गंदा पानी व कीचड भरा होने से मच्छरो का परिवार काफी बडा होने के कारण कई तरह की बीमारियों को जन्म दे रहे है जैसे मलेरिया डेंगू आदि ग्राम प्रधान व  सचिव की बड़ी लापरवाही है इस रास्ते को ध्यान नही दे रहे है। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी। ​

बिजली कटौती बनी आफत

संडीला , हरदोई। योगी सरकार ने विधुत आपूर्ति तहसील क्षेत्र  व नगर  को 24 घंटे दिये जाने की व्यवस्था की थी जबकि लॉक डाउन मे सभी दुकानें फैक्ट्री व अन्य व्यापारी संस्थान बन्द है , उसके बावजूद संडीला नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को 8 से 10 घंटे की लगातार कटौती की जा रही है इस भीषण  गर्मी व उमस में लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।  

नगर पालिका प्रांगण मे हुआ श्रमिक रोजगार कैंप का आयोजन

Image
संडीला , हरदोई। नगर पालिका कार्यालय प्रांगण मे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से 2 दिवसीय कैंप का आयोजन हुआ।  पहले दिन 44 श्रमिकों ने  पंजीकरण कराया ।  नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी पुलकित खरे के आदेश के क्रम में कोविड-19 महामारी के चलते जनपद में श्रमिकों कारीगरों का आगमन हुआ है शासन की मंशा के अनुसार वापस आए श्रमिकों कारीगरों को विभिन्न विभागीय योजनाओं मे अधिक से अधिक समायोजित कराए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद संडीला में आवेदन रखा गया है।उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।

20 वर्षो बाद भी नही हो सका डामरीकरण

Image
संडीला , हरदोई। जानकारी के अनुसार ग्राम सांक से आलमपुर खखरा होते हुए सण्डीला के लिए बनने वाला सम्पर्क मार्ग 20 वर्षो पुर्व बना था । जो पहले कच्चा सम्पर्क मार्ग था जिसके बाद खडन्जा युक्त किया गया उसके बाद पी0 डब्लू0 डी0 द्वारा सम्पर्क मार्ग पास हो चुका था जिसका टेण्डर समाजवादी सरकार मे हुआ था ठेकेदार द्वारा पत्थर तो डाले गए थे पर आज तक इस रोड पर अभी भी डामरी करण नही हो सका है जो पत्थर पडे थे और बारिस होने के कारण मिट्टी भी बह गई है  यह रोड बडे बडे गडडो मे तब्दील हो चुका है जिससे लोग वाहन तो वाहन लोग पैदल भी चलना नही चाहते है कई बार तो लोग गिरकर जख्मी हो चुके है प्रशासन को चाहिए आलमपुर खखरा सांक होते हुए लखनऊ पलिया सम्पर्क मार्ग बन जाने से लोगों को सण्डीला बस्ती में 4 पहिया व बडी बडी गाडिया चक्कर रोड से लखनऊ व नैमिष, अतरौली आदि जाने वालो को सुविधा होगी।  उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।  

जिलाधिकारी ने किया ग्राम का निरीक्षण, व्यक्त की नाराज़गी

Image
संडीला , हरदोई।  जानकारी के अनुसार  जिलाधिकारी द्वारा  ग्राम तिलोइया खुर्द में बन रहे सामुदायिक शौचालय एवं गांव में वर्ष  2019 से  2020 के चयनित लाभार्थियों के निर्माणाधीन शौचालय का  निरीक्षण किया गया। गांव में 80 शौचालयों में मात्र 23 शौचालय मानक विहीन बने मिले। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी संडीला सुधीर कुमार को प्रेरक को हटाने सेक्रेटरी को निलंबित करने और ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए इसके उपरांत जिला अधिकारी ने ग्राम पंचायत मित्र संचालित निराक्षित पशु स्थल का औचक निरीक्षण किया टैग लगे गौवंश  अगर गौशाला से बाहर घूमते मिले तो संबंधित सेक्रेटरी एवं अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की नियमित गौवंशो के स्वास्थ्य की जांच करें। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।  

परिवार झोपड़पट्टी में रहने को मज़बूर

Image
संडीला , हरदोई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीबीपुर मजरे गोगावा उमराव निवासिनी श्रीमती कैसाना पत्नी गोविंद पाल के एक लड़की 25 वर्ष एक लड़का 15 वर्ष का है लड़की की शादी हो चुकी है जबकि रामपाल की उम्र अभी 15 वर्ष ही है घर की हालत नाजुक है कोई कमाने वाला नहीं है मां बेटे के शिवाय कोई नहीं है गांव में कच्चा मकान बना हुआ है जो 5 वर्ष पूर्व गिरकर खंडहर में तब्दील हो चुका है गरीबी से तंग यह महिला ने ग्राम प्रधान से प्रधान मंत्री आवास के बारे में कह चुकी है ग्राम प्रधान का कहना है की 2011 की जनगणना के आधार पर आवास वितरण किए गए हैं ग्राम प्रधान ने बताया कि जो पात्र लोग रह गए हैं उनकी सूची ब्लॉक से तैयार करा कर शासन को भेजी जा चुकी है स्वीकृत हो जाने के बाद आवास दिया जाएगा इस गरीब महिला व एक लड़के के अलावा कोई कमाने वाला नहीं है शासन प्रशासन को चाहिए कि।इस महिला की सुध लें और छत मुहैया कराएं।उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी। 

'ऐ मेरे सर कभी कातिल के न आगे झुकना। ये इरादा हो तो फिर तन से जुदा हो जाना : अफसर बिस्वानी

Image
  मशहूर शायर खुर्शीद अफसर बिस्वानी की बरसी पर  सभी लोगों ने खूब किया याद           वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां  (सीतापुर)  गंगा जमुनी तहज़ीब के अलमबरदार मअरूफ शायर सैय्यद खुर्शीद अफसर बिसवानी को जिगर वेलफेयर एण्ड डेवलेपमेन्ट  सोसाइटी (रजि0) ने उनकी बरसी पर खि़राजे अक़दीत पेश करते हुये उनकी रूह की मगफिरत के लिये दुआयें व ईसाल सवाब का खुसूसी एहतिमाम किया गया, जिसमे मुख्य रूप से सिराज अहमद ने कहा कि अफसर बिसवानी को इस दौर मे खास तौर से याद किया जा रहा है  क्योंकि इस वक़्त शायरों एवं कवियों , साहित्यकारों , पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं मे गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़रिया कम नज़र आ रहा है।   अफसर बिसवानी को याद करने वालों मे पदमकान्त प्रभात शर्मा, अरूणेश मिश्र, आराध्य शुक्ल, आनंन्द खत्री, संदीप सरस, महेश चन्द्र मेहरोत्रा, सलाहुद्दीन अंसारी, अज़हर ख़ैराबादी, आफताब अख्तर बिसवानी, डा0 सईदुल हसन, कफील बिसवानी, शमीम क़ौसर सिद्दीक़ी, नय्यर शकेब, इकबाल बिसवानी, गुलशन खैराबादी, हाजी अब्दुल अतीक खां, हाजी शब्बीर खां, मुफ्ती ख़बीर नदवी, अफजल लहरपुरी सहित...

खुर्शीद अफसर बिसवानी की बरसी पर विशेष !

Image

स्मैक की तस्करी करने वाले तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
        सिराज टाइम्स न्यूज़   बिसवां , सीतापुर।  प्रभारी निरीक्षक बृजेश रॉय ने जारी एक प्रेस नोट मे बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां समर बहादुर के कुशल निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में स्मैक की तशकरी के संबन्ध में वांछित धर्मेन्द्र उर्फ धीरेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय राजकुमार तिवारी निवासी ग्राम जराबन थाना रामपुर मथुरा, जलीस पुत्र अनीस निवासी मो० पक्का कटरा थाना बिसवां, गुड्डू उर्फ अरमान पुत्र यूनुस निवासी ग्राम रामभारी थाना बिसवां को आज पुरैनी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तलाशी लेने पर इनके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा एक 12 बोर की अवैध कारतूस व 2 अदद 315 बोर देशी अवैध तमंचा तथा 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उक्त रिपोर्ट हमारे विशेष संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने दी। 

महिला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट )  नूर के अनुसार  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर नव चेतना समिति द्वारा ग्राम महोदिया पुर  मोहम्मदपुर में नवचेतना सामाजिक कल्याण समाज सेवक समिति के द्वारा किसान मजदूर महिलाओं के विकास के अंतर्गत महिलाओं को दिया महिला सशक्तिकरण का जागरूकता कार्यक्रम जिसमें ग्राम की अनेक महिलाओ ने जागरूकता युक्त जानकारी प्राप्त की समाज सेवक वीएल शास्त्री अपने विचारों से संबोधित किया। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।

ग्राम प्रधान मुन्ना लाल पाल ने किया ग्राम का चौमुखी विकास

Image
संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट )  नूर के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लूमामऊ प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा गांव का चौमुखी विकास किया कोरोनावायरस को देखते हुए ग्राम प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव दो बार कराया साथ ही रैली निकालकर सभी ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया जिन गांव में छिड़काव कराया उनके नाम गोसाई खेड़ा,गरिँद खेड़ा, लूमामऊ, देहरी खेड़ा, नोनिया खेड़ा, देही खेड़ा,बछि टा  मडिया छोटी, बड़ी भगत खेड़ा, फटका कोडरा, देवरई, बड़ईन खेड़ा,में  छिड़काव कराया गया कोटेदार रामपाल द्वारा घटतौली से कार्ड धारक लगातार परेशान है हर कार्ड धारक को 2 से 5 किलो राशन कम देता है प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा 150 नए कार्ड बनवाए गए हैं सरकार द्वारा 400 सुलभ शौचालय मिले थे जो लाभार्थियों द्वारा बनवाए गए और चालू है 222 नए शौचालय स्वीकृत है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 250 आवास मिले जो लाभार्थियों द्वारा बनाए गए व157, आवासों की सूची स्वीकृत हो चुकी है गांव में सरकारी अस्पताल की आवश्यकता है! अस्पताल ना होने से ग्रामवासी दूरदराज...

जीने की ख़्वाहिश में जिंदगी को लगा रहें दांव पर !

Image
              रिपोर्ट : अब्दुल रऊफ  नजीबाबाद (बिजनौर ) आज मुश्किल है अनलॉक का पालन करना , बाजा़र में सामाजिक दूरी बनाये रखना ! शहर हो या गांव , लोग जीने की ख़्वाहिश में जिंदगी को  दांव पर लगाते हुये दिखाई पड़तें हैं। कोरोना काल का यही नजा़रा नजीबाबाद  में देखने को मिल रहा है। जब हमारे संवाददाता अब्दुल रऊफ ने पूरे नजीबाबाद का भ्रमण किया तो उनके कैमरे मे सैकड़ों ज़िन्दगियां दांव पर लगाती हुई कै़द हुई। हर एक व्यकि्त सब कुछ भूलकर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए घर से निकल पड़ा । प्रशासन भी मजबूर है। सख़्ती करें तो किस पर,  कोई भूखा है,  कोई बीमार है,  कोई जरूरतमंद है । जरूरतमंदों की जरूरत कहां तक पूरी करें अब तो रब ही अपने बंदों की मदद कर सकता है ! क्योंकि अभी तक इसकी कोई भी  दवा नही ईजाद हुई। अब तक प्रशासन ने बहुत मशक्कत से अनलॉक , लॉकडाउन का पालन कराने हेतु  अभी भी पूरी मेहनत कर रहें हैं। बाजा़र में दुकानों के टर्नओवर होने के बावजूद बाजार के अंदर अभी भी बहुत रश है।   अगर प्रशासन हर दुकान रोज़ खुलवा दे तो और...

एक्सीडेंट्स के बाद से नाका लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया

Image
नजीबाबाद (बिजनौर)  अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार  पुलिस प्रशासन ने  एक्सीडेंट्स के बाद से नाका लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया वाहनों को रोककर चेकिंग की गई । चौकी इंचार्ज भागूवाला वाला  बलराम यादव ने अपने निर्देश  में कहा कहा जो ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी  नाका लगाकर  जागरूकता  अभियान भी चलाया जैसे मार्क्स होना चाहिए बेल्ट लगी होनी चाहिए गाड़ियों की नंबर प्लेट सही होनी चाहिए डंपर और ट्रकों को रोककर भी उनके नंबर प्लेट वगैरा चेक की गई ताकि कोई नंबर मिसिंग ना हो और नंबर प्लेट आगे और पीछे की क्लियर दिखती हो ताकि उसको आसानी के साथ पढ़ा जा सके और उन्हें गति  सही हो इसके बारे में निर्देश ताकि कोई बेकसूर हादसे का शिकार ना हो गाड़ी चलाते वक्त सतर्क रहें। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी ।   

डंपर की टक्कर से शाहिद की मौत हुई

नजीबाबाद, बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार मंडावली मुंशी सुमित चौधरी ने बताया सुबह मोहम्मद शाहिद पुत्र यासीन भागूवाला घर से सामान लेने जा रहा था सड़क पार करते वक्त  अचानक एक डंपर ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही शाहिद पुत्र यासीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई डंपर टक्कर मारने के बाद फरार हो गया और उसका नंबर नोट हो गया जिससे प्रशासन को पकड़ने में आसानी होगी और एक्सीडेंट होने के बाद लाश को  पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया एक्सीडेंट होने के बाद कस्बा भागूवाला मैं दहशत का  माहौल बना हुआ है ट्राफिक की तेज गति की वजह से लोगों ने प्रशासन से अपील की डंपर जो खनन में चल रहे हैं उनकी गति नियंत्रण में रखने की अपील की ताकि और हादसा से बचा जाए कोई बच्चा यतीम ना हो किसी के मां बाप का सहारा ना चला जाए कोई बेवा ना हो किसी के मांग का सिंदूर ना उजड़ जाए। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी । 

ग्राम दाउदपुर निवासी की कोरोना वायरस से हुई मौत

Image
नजीबाबाद , बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम दाउदपुर मे  कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद से पूरा गांव दहशत में आ गया। जानकारी के अनुसार दाउदपुर ग्राम प्रधान विमला देवी के बेटे तारा ने  बताया कि मृतक दिल्ली मे नोएडा में ड्राई क्लीन की दुकान पर  कार्य करता था , अचानक तबीयत खराब हुई उन्होंने  आसपास के डॉक्टर को दिखाया उसके बाद एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड लेकर गए जहां करोना की पुष्टि हुई । प्रशासन ने गांव दाउदपुर को सील कर दिया है।  गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रधान  ने बताया एसडीएम संगीता आश्वासन दिया है  कि उनको पी पी ई किट  मुहैया कराई जाएगी । उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी ।   

बेहंदर प्रधान ने कराया विकास

Image
संडीला, हरदोई ।  नूर की रिपोर्ट के अनुसार संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसनापुर ब्लाक बेहंदर प्रधान  रामदेवी पुत्र प्रतिनिधि राणा प्रताप द्वारा गांव को दो बार सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया तथा बाहर से आए 28 प्रवासियों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा गया साथ ही दो परिवारों को भी गांव के बाहर इंटर कॉलेजों में रखा गया सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 300 सुलभ शौचालय मिले थे जो लाभार्थियों द्वारा बनवाए गए हैं और सुचारु रुप से चालू है प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवास पाच आवास मिले थे दो अपात्र  मिले थे 3 आवास लाभार्थियों द्वारा बनाए गए इसके अलावा गांव में नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग व आरसीसी रोड का निर्माण इसी पंचवर्षी में कराया गया है प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल व मरम्मत कार्य पंचायत घर की स्थापना तथा जन सुविधा केंद्र जिससे गांव वालों को इंतखाब ऑनलाइन सुविधा के लिए बाहर न जाना पड़े पूरे ग्राम सभा में 1600 वोटर है जिसमें 400 मुस्लिम वर्ग के हैं साथ ही गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना है पर कोई डॉक्टर बैठने नहीं आते हैं जिससे गांव वालों को इलाज के लिए बाहर या ...

धार्मिक रहनुमाओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न

Image
            सिराज टाइम्स न्यूज़ बिसवां,सीतापुर। सभी मज़हबी रहनुमाओं की आवश्यक बैठक कोतवाली मे सम्पन्न हुई। जिसमे प्रशासनिक अफसरानों व धार्मिक जिम्मेदारों के दरमियान आगामी 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने के संबन्ध मे सरकारी गाईडलाइन्स के अनुसार इबादत करने हेतु बाध्य किया गया। उक्त अवसर पर इमाम ईदगाह बिसवां मौ0 जावेद इक़बाल नदवी ने एक पर्चा पढ़कर सुनाया जिसमे उनकी ओर से सरकार द्वारा जारी तमाम जानकारियां मसाजिद के इमाम व नमाज़ियों को बताई गई है तथा इस पर्चें को हिन्दी व उर्दू मे वितरित किया गया। बैठक मे उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, सी0ओ0 समर बहादुर, कोतवाल बृजेश राय सहित अन्य अफसरान के अलावा मौ0 आसिम इक़बाल नदवी, मौ0 अनवार हुसैन क़ादरी, डा0 आसिफ इकबाल , तमाम मसाजिद के इमाम व मदिंरों के पुजारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।    

नूर आलिया खान बनी ब्रान्ड एंबेसडर

Image
जयपुर, राजस्थान (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजस्थान राज्य के राजस्थान मुस्लिम समाचारपत्र ने अपना ब्रान्ड एंबेसडर मनोनीत किया है। आपको बता दें कि यह एंबेसडर असाधारण प्रतिभा की धनी है जिनका नाम नूर आलिया खान है। कुमारी खान एयर क्राफट इंजीनियर अकबर खान की सुपुत्री है, जिनकी आयु 07 वर्ष है, जो अपनी प्रतिभा से  अपने प्रदेश का नाम रोशन करती रहती है। नूर आलिया खान को बधाई देने वालों का तांता लगा है। जिगर वेलफेयर एण्ड डेवलेपमेन्ट सोसाइटी के सचिव तथा हिन्दी दैनिक/साप्ताहिक समाचारपत्र सिराज टाइम्स के सम्पादक/स्वामी सिराज अहमद, मुस्लिम तेली महामंच के जिम्मेदार इश्हाक पटेल, वहाजुद्दीन ग़ौरी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने नूर आलिया खान को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ट्राले से टकराकर व्यक्ति की मौत

Image
नजीबाबाद , बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही उत्तर प्रदेश के अंदर लॉक डाउन में ढील दी गई है वैसे ही क्राइम और एक्सीडेंट बहुत ज्यादा बढ़ने लगे  हैं गत दिवस भी ट्राले से टकराकर होकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और आज नजीबाबाद कटहरा  सबनिगरानी मार्केट मैं गिरोह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है इस वक्त भुखमरी और परेशानियों का दौर है इसलिए क्राइम बहुत तेजी से बढ़े हैं आज नजीबाबाद कटहरे में ऐसे ही एक औरत ने दूसरी औरत को टक्कर मारकर उसके पर्स से ढाई तीन लाख गोल्ड की चोरी कर ली गई उन्होंने अपनी गोल्ड की 4 अंगूठियां एक गले का सेट नाक की लोंग और सामान भी बताया उन्होंने उसको पकड़ा और काफी हंगामा मचा उनमें से एक औरत ने अपने सामान दूसरे को देखकर घर पहुंचा दिया और वह वही रही फिर पुलिस को फोन किया गया पुलिस आई और उनको थाने ले कर चली गई ! इस तरीके से शहर के हालात और बिगड़ने की आशंका है और लॉक डाउन  का पालन भी नहीं हो रहा है मार्केट के अंदर बहुत रश है। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी ।

अहमद डेयरी लॉकडाउन मे आवश्यकताओं की पूर्ति मे जुटी

नजीबाबाद , बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार अहमद डेयरी मछली बाजार नजीबाबाद अपनी क्वालिटी में मशहूर अहमद डेयरी लॉकडाउन के अंदर अपने कस्टमर्स को बहुत जिम्मेदारी के साथ उनकी जरूरतों को पूरा कर रही है और क्वालिटी भी नंबर वन है इस हालात में भी उन्होंने अपनी क्वालिटी को गिरने नहीं दिया जैसे घी दूध दही मावा क्रीम और अपने कस्टमर को दूध पहुंचाने के लिए बड़ी मशक्कत उठाते हैं गांव में जाकर एक एक घर से दूध इकट्ठा करते हैं और अपने कस्टमर ओ तक पहुंचाते हैं इसमें उनको बहुत मशक्कत उठानी पड़ती है और लॉकडाउन का पालन भी करते हैं अपने कस्टमर को सर कल बनाकर एक 1 मीटर पर खड़ा करते हैं और उनको दूध की सप्लाई देते हैं और कानून का पालन करते हैं वक्त पर दुकान खोलते हैं वक्त पर बंद कर देते हैं और क्वालिटी नंबर वन देते हैं इस वजह से शहर के अंदर उनके दूध घी और दही की बहुत मांग रहती है .   इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरा परिवार बहुत मेहनत करते  है और अपने  कस्टमर को लॉगडॉन पालन करने के बारे में बताते हैं  करोना वायरस एक घातक बीमारी है  इसका बचाओ जरूरी है और उनकी जरूरत को उनके घर त...