मशहूर शायर खुर्शीद अफसर बिस्वानी की बरसी पर सभी लोगों ने खूब किया याद वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां (सीतापुर) गंगा जमुनी तहज़ीब के अलमबरदार मअरूफ शायर सैय्यद खुर्शीद अफसर बिसवानी को जिगर वेलफेयर एण्ड डेवलेपमेन्ट सोसाइटी (रजि0) ने उनकी बरसी पर खि़राजे अक़दीत पेश करते हुये उनकी रूह की मगफिरत के लिये दुआयें व ईसाल सवाब का खुसूसी एहतिमाम किया गया, जिसमे मुख्य रूप से सिराज अहमद ने कहा कि अफसर बिसवानी को इस दौर मे खास तौर से याद किया जा रहा है क्योंकि इस वक़्त शायरों एवं कवियों , साहित्यकारों , पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं मे गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़रिया कम नज़र आ रहा है। अफसर बिसवानी को याद करने वालों मे पदमकान्त प्रभात शर्मा, अरूणेश मिश्र, आराध्य शुक्ल, आनंन्द खत्री, संदीप सरस, महेश चन्द्र मेहरोत्रा, सलाहुद्दीन अंसारी, अज़हर ख़ैराबादी, आफताब अख्तर बिसवानी, डा0 सईदुल हसन, कफील बिसवानी, शमीम क़ौसर सिद्दीक़ी, नय्यर शकेब, इकबाल बिसवानी, गुलशन खैराबादी, हाजी अब्दुल अतीक खां, हाजी शब्बीर खां, मुफ्ती ख़बीर नदवी, अफजल लहरपुरी सहित...