20 वर्षो बाद भी नही हो सका डामरीकरण
संडीला , हरदोई। जानकारी के अनुसार ग्राम सांक से आलमपुर खखरा होते हुए सण्डीला के लिए बनने वाला सम्पर्क मार्ग 20 वर्षो पुर्व बना था । जो पहले कच्चा सम्पर्क मार्ग था जिसके बाद खडन्जा युक्त किया गया उसके बाद पी0 डब्लू0 डी0 द्वारा सम्पर्क मार्ग पास हो चुका था जिसका टेण्डर समाजवादी सरकार मे हुआ था ठेकेदार द्वारा पत्थर तो डाले गए थे पर आज तक इस रोड पर अभी भी डामरी करण नही हो सका है जो पत्थर पडे थे और बारिस होने के कारण मिट्टी भी बह गई है यह रोड बडे बडे गडडो मे तब्दील हो चुका है जिससे लोग वाहन तो वाहन लोग पैदल भी चलना नही चाहते है कई बार तो लोग गिरकर जख्मी हो चुके है प्रशासन को चाहिए आलमपुर खखरा सांक होते हुए लखनऊ पलिया सम्पर्क मार्ग बन जाने से लोगों को सण्डीला बस्ती में 4 पहिया व बडी बडी गाडिया चक्कर रोड से लखनऊ व नैमिष, अतरौली आदि जाने वालो को सुविधा होगी।
उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।