4 सप्ताह में जवाब दाखिल करे : हाईकोर्ट
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी मजदूरों को खाना पानी बांटने वाले 12 नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात के खिलाफ संडीला कोतवाली में पुलिस की तरफ से दर्ज की गई रिपोर्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह व सरकार को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है!
बीते माह की 24 तारीख को कर्नाटक से बिहार की ओर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरौनी फाटक पर कई घंटे खड़ी रही इससे लोग भूख प्यास से व्याकुल नजर आए तभी नगर में कुछ सामाजिक कार्यकर्ता लड़कों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें खाने-पीने का सामान व फल आदि वितरण किया था!खाना बांटने में सोशल डिक्टेसिग का पालन ना करने व मास्क आदि का प्रयोग ना करने पर पुलिस की ओर से कोतवाली में महामारी अधिनियम के तहत 12, नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया भूखे प्यासे प्रवासियों को मदद करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के खिलाफ नगर निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता व समाज सेवक अभिषेक दीक्षित ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है और सरकार से केस वापस करने की मांग की है।
उक्त रिपोर्ट नूर ने दी है।