अहमद डेयरी लॉकडाउन मे आवश्यकताओं की पूर्ति मे जुटी

नजीबाबाद , बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार अहमद डेयरी मछली बाजार नजीबाबाद अपनी क्वालिटी में मशहूर अहमद डेयरी लॉकडाउन के अंदर अपने कस्टमर्स को बहुत जिम्मेदारी के साथ उनकी जरूरतों को पूरा कर रही है और क्वालिटी भी नंबर वन है इस हालात में भी उन्होंने अपनी क्वालिटी को गिरने नहीं दिया जैसे घी दूध दही मावा क्रीम और अपने कस्टमर को दूध पहुंचाने के लिए बड़ी मशक्कत उठाते हैं गांव में जाकर एक एक घर से दूध इकट्ठा करते हैं और अपने कस्टमर ओ तक पहुंचाते हैं इसमें उनको बहुत मशक्कत उठानी पड़ती है और लॉकडाउन का पालन भी करते हैं अपने कस्टमर को सर कल बनाकर एक 1 मीटर पर खड़ा करते हैं और उनको दूध की सप्लाई देते हैं और कानून का पालन करते हैं वक्त पर दुकान खोलते हैं वक्त पर बंद कर देते हैं और क्वालिटी नंबर वन देते हैं इस वजह से शहर के अंदर उनके दूध घी और दही की बहुत मांग रहती है .

 

इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरा परिवार बहुत मेहनत करते  है और अपने  कस्टमर को लॉगडॉन पालन करने के बारे में बताते हैं  करोना वायरस एक घातक बीमारी है  इसका बचाओ जरूरी है और उनकी जरूरत को उनके घर तक पहुंचाने की पोरी कोशिश करते हैं इस वजह से शहरवासी उनको पसंद करते हैं। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी । 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया