बारहवीं कक्षा पास चलाते मिला ओ०पी०डी०

   नूरूद्दीन की रिपोर्ट
संडीला, हरदोई।  तहसील क्षेत्र ग्राम कनौरा आट ब्लाक भरावन निवासी डॉ श्रवण  कुमार कक्षा 12 पास है! यह कनौरा अतरौली रोड पर बिना डिग्री के ओपीडी चला रहा है!और लोगों को सस्ते इलाज के चक्कर में भोली भाली जनता को  ड्रिप भी चढ़ाता है! कभी-कभी बीमार व्यक्तियों की जान भी चली जाती है इसका जीता जागता उदाहरण अभी कई माह पहले घटना घट चुकी है ग्रामीण क्षेत्र की जनता सस्ते इलाज के चक्कर में पड़ कर इन झोलाछाप डॉक्टरों से अपने परिजनों की जान गवा देते है!


इससे पहले कई बार कार्रवाई भी हुई इस पर कोई असर नहीं पड़ा प्रशासन की कोई बात नहीं मानता शासन प्रशासन को चाहिए कि बिना डिग्री चला रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कारवाही करें और उनके फर्जी ओपीडी को सील करें जिससे लोगों का स्वास्थ्य न खराब हो और लोगों की जान बच सके!


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया