बेहंदर प्रधान ने कराया विकास

संडीला, हरदोई ।  नूर की रिपोर्ट के अनुसार संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसनापुर ब्लाक बेहंदर प्रधान  रामदेवी पुत्र प्रतिनिधि राणा प्रताप द्वारा गांव को दो बार सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया तथा बाहर से आए 28 प्रवासियों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा गया साथ ही दो परिवारों को भी गांव के बाहर इंटर कॉलेजों में रखा गया सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 300 सुलभ शौचालय मिले थे जो लाभार्थियों द्वारा बनवाए गए हैं और सुचारु रुप से चालू है प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवास पाच आवास मिले थे दो अपात्र  मिले थे 3 आवास लाभार्थियों द्वारा बनाए गए इसके अलावा गांव में नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग व आरसीसी रोड का निर्माण इसी पंचवर्षी में कराया गया है प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल व मरम्मत कार्य पंचायत घर की स्थापना तथा जन सुविधा केंद्र जिससे गांव वालों को इंतखाब ऑनलाइन सुविधा के लिए बाहर न जाना पड़े पूरे ग्राम सभा में 1600 वोटर है जिसमें 400 मुस्लिम वर्ग के हैं साथ ही गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना है पर कोई डॉक्टर बैठने नहीं आते हैं जिससे गांव वालों को इलाज के लिए बाहर या तो गौसगंज व बेहंदर से कराते हैं गांव के हर दुकान पर डस्टबिन के डिब्बे लगवाए गए हैं हसनापुर से गौसगंज आने वाला मेन रास्ता गड्ढों में तब्दील है जिससे लोगों को आने जाने मे  दिक्कत का सामना करना पड़ता है! उक्त रिपोर्ट नूर की है।


 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया