बिजली कटौती बनी आफत

संडीला , हरदोई। योगी सरकार ने विधुत आपूर्ति तहसील क्षेत्र  व नगर  को 24 घंटे दिये जाने की व्यवस्था की थी जबकि लॉक डाउन मे सभी दुकानें फैक्ट्री व अन्य व्यापारी संस्थान बन्द है , उसके बावजूद संडीला नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को 8 से 10 घंटे की लगातार कटौती की जा रही है इस भीषण  गर्मी व उमस में लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।
 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया