बिजली कटौती बनी आफत
संडीला , हरदोई। योगी सरकार ने विधुत आपूर्ति तहसील क्षेत्र व नगर को 24 घंटे दिये जाने की व्यवस्था की थी जबकि लॉक डाउन मे सभी दुकानें फैक्ट्री व अन्य व्यापारी संस्थान बन्द है , उसके बावजूद संडीला नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को 8 से 10 घंटे की लगातार कटौती की जा रही है इस भीषण गर्मी व उमस में लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।