चोरी के जुर्म में पकड़ा गये युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले चोरी के आरोपी को जेल भेजा गया युवक निकला पॉजिटिव /रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप जाफतेगंज चौकी इंचार्ज कुमरेश त्यागी जी ने चोरी के वारदात में नई बस्ती पठानपुरा से निवासी भूरा को किया था गिरफ्तार घटना का खुलासा कर अन्य आरोपियों को भी भेजा गया था जेल स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों का सैंपल कराने की तैयारी में जुटा चौकी इंचार्ज कुमरेश त्यागी जी ने बताया की हमारा स्टाफ पुलिस कर्मी कोई भी अपराधी के टच में नहीं सारा स्टाफ प्रिकॉशन के साथ अपराधियों से गैप बनाकर अपनी ड्यूटी को निभाते हैं अभी कोई इस तरह का मामला सामने नहीं। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी।