डंपर की टक्कर से शाहिद की मौत हुई

नजीबाबाद, बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार मंडावली मुंशी सुमित चौधरी ने बताया सुबह मोहम्मद शाहिद पुत्र यासीन भागूवाला घर से सामान लेने जा रहा था सड़क पार करते वक्त  अचानक एक डंपर ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही शाहिद पुत्र यासीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई डंपर टक्कर मारने के बाद फरार हो गया और उसका नंबर नोट हो गया जिससे प्रशासन को पकड़ने में आसानी होगी और एक्सीडेंट होने के बाद लाश को  पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया एक्सीडेंट होने के बाद कस्बा भागूवाला मैं दहशत का  माहौल बना हुआ है ट्राफिक की तेज गति की वजह से लोगों ने प्रशासन से अपील की डंपर जो खनन में चल रहे हैं उनकी गति नियंत्रण में रखने की अपील की ताकि और हादसा से बचा जाए कोई बच्चा यतीम ना हो किसी के मां बाप का सहारा ना चला जाए कोई बेवा ना हो किसी के मांग का सिंदूर ना उजड़ जाए। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी । 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया