धार्मिक रहनुमाओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न
सिराज टाइम्स न्यूज़
बिसवां,सीतापुर। सभी मज़हबी रहनुमाओं की आवश्यक बैठक कोतवाली मे सम्पन्न हुई। जिसमे प्रशासनिक अफसरानों व धार्मिक जिम्मेदारों के दरमियान आगामी 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने के संबन्ध मे सरकारी गाईडलाइन्स के अनुसार इबादत करने हेतु बाध्य किया गया। उक्त अवसर पर इमाम ईदगाह बिसवां मौ0 जावेद इक़बाल नदवी ने एक पर्चा पढ़कर सुनाया जिसमे उनकी ओर से सरकार द्वारा जारी तमाम जानकारियां मसाजिद के इमाम व नमाज़ियों को बताई गई है तथा इस पर्चें को हिन्दी व उर्दू मे वितरित किया गया।
बैठक मे उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, सी0ओ0 समर बहादुर, कोतवाल बृजेश राय सहित अन्य अफसरान के अलावा मौ0 आसिम इक़बाल नदवी, मौ0 अनवार हुसैन क़ादरी, डा0 आसिफ इकबाल , तमाम मसाजिद के इमाम व मदिंरों के पुजारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।