एक्सीडेंट्स के बाद से नाका लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया
नजीबाबाद (बिजनौर) अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस प्रशासन ने एक्सीडेंट्स के बाद से नाका लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया वाहनों को रोककर चेकिंग की गई । चौकी इंचार्ज भागूवाला वाला बलराम यादव ने अपने निर्देश में कहा कहा जो ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी नाका लगाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जैसे मार्क्स होना चाहिए बेल्ट लगी होनी चाहिए गाड़ियों की नंबर प्लेट सही होनी चाहिए डंपर और ट्रकों को रोककर भी उनके नंबर प्लेट वगैरा चेक की गई ताकि कोई नंबर मिसिंग ना हो और नंबर प्लेट आगे और पीछे की क्लियर दिखती हो ताकि उसको आसानी के साथ पढ़ा जा सके और उन्हें गति सही हो इसके बारे में निर्देश ताकि कोई बेकसूर हादसे का शिकार ना हो गाड़ी चलाते वक्त सतर्क रहें। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी ।