गांव-गांव, घर-घर पहुंचे सपाई

हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित "समाजवादी पार्टी का आवाहन" संदेश पत्र को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने  को लेकर आज सपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल सपा एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप जी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , रहमत अली मोनू , अमित सिंह मीतू , नीरज अवस्थी , परिवेश श्रीवास्तव , हरिनाम यादव, रियाशत खां ,सईद अहमद, प्रशांत मिश्रा , राहुल यादव , शारदा यादव, कुलदीप यादव, सतेन्द्र यादव सत्या,जय वीर सिंह पासी ,श्रवण यादव, लोकेश यादव , फैजान अहमद , आदि नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हरदोई शहर के मोहल्लों में घर घर  समाजवादी आवाहन सन्देश पत्र का वितरित कर समाजवादी नीतियों व सपा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया गया सपा एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप ने कहा नौजवान बेरोजगार हैं बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे रही है बीजेपी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किए हैं जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने लाक डाऊन में मृतक मजदूरों के परिवारों को 1-1 लाख की मदद की सपा जिलाध्यक्ष बोले बीजेपी सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं सपा जिलाध्यक्ष ने बीजेपी की केंद्र राज्य सरकार को जनविरोघी बताते हुए कहा कि 2022 में जनता सपा के विकास कार्यो पर मोहर लगाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव  को मुख्यमंत्री बनायेगी।


 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया