ग्राम दाउदपुर निवासी की कोरोना वायरस से हुई मौत

नजीबाबाद , बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम दाउदपुर मे  कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद से पूरा गांव दहशत में आ गया। जानकारी के अनुसार दाउदपुर ग्राम प्रधान विमला देवी के बेटे तारा ने  बताया कि मृतक दिल्ली मे नोएडा में ड्राई क्लीन की दुकान पर  कार्य करता था , अचानक तबीयत खराब हुई उन्होंने  आसपास के डॉक्टर को दिखाया उसके बाद एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड लेकर गए जहां करोना की पुष्टि हुई । प्रशासन ने गांव दाउदपुर को सील कर दिया है।  गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रधान  ने बताया एसडीएम संगीता आश्वासन दिया है  कि उनको पी पी ई किट  मुहैया कराई जाएगी । उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी । 


 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया