ग्राम प्रधान मुन्ना लाल पाल ने किया ग्राम का चौमुखी विकास

संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट )  नूर के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लूमामऊ प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा गांव का चौमुखी विकास किया कोरोनावायरस को देखते हुए ग्राम प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव दो बार कराया साथ ही रैली निकालकर सभी ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया जिन गांव में छिड़काव कराया उनके नाम गोसाई खेड़ा,गरिँद खेड़ा, लूमामऊ, देहरी खेड़ा, नोनिया खेड़ा, देही खेड़ा,बछि टा  मडिया छोटी, बड़ी भगत खेड़ा, फटका कोडरा, देवरई, बड़ईन खेड़ा,में  छिड़काव कराया गया कोटेदार रामपाल द्वारा घटतौली से कार्ड धारक लगातार परेशान है हर कार्ड धारक को 2 से 5 किलो राशन कम देता है प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा 150 नए कार्ड बनवाए गए हैं सरकार द्वारा 400 सुलभ शौचालय मिले थे जो लाभार्थियों द्वारा बनवाए गए और चालू है 222 नए शौचालय स्वीकृत है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 250 आवास मिले जो लाभार्थियों द्वारा बनाए गए व157, आवासों की सूची स्वीकृत हो चुकी है गांव में सरकारी अस्पताल की आवश्यकता है!

अस्पताल ना होने से ग्रामवासी दूरदराज जाकर अपने ही गांव में कुछ फर्जी डॉक्टरों से इलाज ले लेते हैं जिससे ग्राम वासियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है जिसके चलते गांव में सरकारी अस्पताल होना बहुत जरूरी है पूरी ग्राम सभा में दो बारात घर बनवाने हैं साथ ही प्रधान ने बताया कोई सरकारी सफाई कर्मी ना होने के कारण सफाई प्राइवेट व्यक्तियों से करानी पड़ती है दो  प्राइमरी स्कूल व एक जूनियर हाई स्कूल है पूरे ग्राम सभा में 150,  इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं जो सुचारू रूप से चल रहे हैं सभी ग्राम सभा के मजरो को विधुति करण कराया गया सभी मजरो में  नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग व आरसीसी रोड बनवाए गए हैं अगर जनता का सहयोग मिला तो 5 साल में अधूरे पड़े कार्य पूर्ण कराए जाएंगे तथा विकास की गंगा बहेगी ग्राम प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा गरीब बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं उन बच्चों को कक्षा 1 से 12 तक नेता सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज मे फ्री शिक्षा व स्कॉलर की सुविधा दिला देते हैं इसके अलावा गरीब जनता की लड़कियों की शादी में ग्राम प्रधान मुन्ना लाल पाल द्वारा मदद की जाती है गांव की जनता प्रधान से बहुत खुश है अगर आगे मौका मिला तो वोटर दोबारा प्रधान बनने का मौका देंगे जिसे गांव का चौमुखी विकास हो सके। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।

 

 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया