ग्राम प्रधान सईदा खातून ने गिनाई उपलब्धियां

संडीला, हरदोई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक कछौना ग्राम खजोना प्रधान सईदा खातून पत्नी मोहम्मद महसूब  उर्फ शत्नू मियाँ ने बताया की पूरी ग्राम सभा में दो बार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया!करोना वायरस को लेकर पूरे ग्राम सभा मे ग्राम वासियों को मास्क वितरण किए।


ग्राम सभा में कोई सफाई कर्मी कार्यरत नहीं है! जिससे पूरे गांव की सफाई प्राइवेट लेबर से कराई जाती है सफाई कर्मी के लिए 8,  बार लिखित प्रार्थना पत्र एस.डी.ओ.व बी.डी.ओ. से मांग की गई पर आज तक कार्य सफाई कर्मी  नहीं भेजा गया! खाजोना ग्राम सभा में कुल 9, मजरे है!कैहलाइया, दिलावर नगर,डाडा हार ,जादुई हार ,मढौरा,जाजपुर समदा, जैतनगर,सहित सभी ग्रामों में नाली खड़ंजा निर्माण कराया गया इंटरलॉकिंग आरसीसी रोड का निर्माण प्राथमिक स्कूल मरम्मत फर्नीचर पंचायत भवन का निर्माण गांव में 650, सुलभ शौचालय बनवाए गए जो सुचारू रूप से चल रहे हैं ।35 ,प्रधानमंत्री आवास शासन द्वारा मिले थे।लाभार्थियों द्वारा तैयार कराए गए वह आवासों में रह रहे हैं!एक  उप स्वास्थ्य केंद्र  रसोई घर का निर्माण कराया गया यह सब कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान सईदा खातून द्वारा कराए गए हैं।जनता का सहयोग मिला तो बाकी अधुरे काम अगले पाँच  वर्षों मे पूर्ण होगे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया