हरैया प्रधान ने गिनाई उपलब्धियां

संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट ) ब्लाक कोथावां ग्राम हरैया प्रधान   खूबकली मौर्य पुत्र प्रतिनिधि ने बताया की हरैया ग्राम सभा में 10 मजरे हैं बेरिया, उमरिया ,तुलसी खेड़ा ,बड़ेरा,रामपुर ,छटकाना ,महुआ खेड़ा,
मदारपुर,भैसडहा,हरैया में कोरोना वायरस को लेकर गांव में दो बार  सैनिटाइजर कराया गया है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जितने सुलभ शौचालय मिले हैं । वह सब लाभार्थियों द्वारा तैयार होकर चल रहे हैं मनरेगा के माध्यम से प्रवासी मजदूरों से तालाबों की खुदाई का कार्य हो रहा है।पू


रे ग्राम सभा में खड़ंजा,नाली, इंटरलॉकिंग का कार्य मौजूदा प्रधान ने अपने 6 माह के  कार्यकाल मे पूरे कराऐ हैं साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा गरीब व्यक्तियों की लड़की की शादी में प्रतिनिधि  द्वारा एक बोरी चीनी व ₹500रू की मदद भी करते है गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना है पर कोई डॉक्टर नहीं रुकता है अगर रात में किसी को कोई दिक्कत होती है तो लोगों को कोथावां अथवा अतरौली लेकर जाना पड़ता है। जिससे गाँव वासियों को परेशानी उठानी पड़ती है प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र ने बताया अगर जनता का सहयोग मिला तो अगले 5 वर्ष में ग्राम में जो अधूरे कार्य रह गए हैं उन्हें पूर्ण किया जाएगा और विकास की गंगा बहेगी। उक्त रिपोर्ट नूर की है। 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज