जलभराव से जीना हुआ मुहाल

संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट ) प्रतिभा सिनेमा रोड राजा हाता पुलिया से चावल वाली मील  के सामने चक्कर रोड गदौरा रोड मे मिलने वाला डामर रोड जो सीधे नगर से जोडता हुआ प्रतिभा पुलिया के पास से गदौरा मुन्नूखेड़ा शिवपुरी ककराली आदि जगहों को जाने के लिए ई रिक्सा चलते हैं इन रोड पर हल्की बारिश होने से रोड पर वाहन तो वाहन लोगों को पैदल निकलने मे  परेशानी होती है जबकि इसी रोड पर मील के पीछे बनी नई बस्ती के मजदूर भी इसी रोड से निकलते हैं ।


रोड पर गंदा पानी व कीचड भरा होने से मच्छर व डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां पनप रही है चोक नालियों की सफाई नगर पालिका को चाहिए बरसात से पहले सभी नाले नालियों की सफाई करा दी जाए जिससे जल भराव से नगर वासियो को निजात मिल सके यह हाल एक रोड़ का नहीं है नगर में अधिकतर सड़कों का यही हाल है। ऐसे में जलभराव से जीना  मुहाल हो गया है। 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया