जनता की पसीने की कमाई पर डकैती डालने का काम कर रही है सरकारः लल्लू

लखनऊ । आज कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक प्रेस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आज पूरे सूबे में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम को सरकारी लूट करार देते हुए भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया। लखनऊ में गांधी प्रतिमा के सामने इक्का गाड़ी खुद खींचते प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की पुलिस ने धक्का-मुक्की के बाद हिरासत में ले लिया।  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। यह सरकार मुनाफाखोर है और खुले आम डकैती डाल रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल का उत्पाद शुल्क 9.20 रुपया और डीजल का 3.40 पैसा था। लेकिन जनता विरोधी भजापा सरकार में उत्पाद शुल्क बढ़कर पेट्रोल पर   23.38 रुपया और डीजल पर 28.37 रुपया हो गया है। यानि कि डीजल पर उत्पाद शुल्क लगभग नौ गुना बढ़ा है। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी गई। 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज