जिलाधिकारी ने किया ग्राम का निरीक्षण, व्यक्त की नाराज़गी

संडीला , हरदोई।  जानकारी के अनुसार  जिलाधिकारी द्वारा  ग्राम तिलोइया खुर्द में बन रहे सामुदायिक शौचालय एवं गांव में वर्ष  2019 से  2020 के चयनित लाभार्थियों के निर्माणाधीन शौचालय का  निरीक्षण किया गया।


गांव में 80 शौचालयों में मात्र 23 शौचालय मानक विहीन बने मिले। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी संडीला सुधीर कुमार को प्रेरक को हटाने सेक्रेटरी को निलंबित करने और ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए इसके उपरांत जिला अधिकारी ने ग्राम पंचायत मित्र संचालित निराक्षित पशु स्थल का औचक निरीक्षण किया टैग लगे गौवंश  अगर गौशाला से बाहर घूमते मिले तो संबंधित सेक्रेटरी एवं अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की नियमित गौवंशो के स्वास्थ्य की जांच करें। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज