कोटेदार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करे जाने की गुहार

बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) ग्राम पंचायत निपनिया माफी में सरकारी सस्ते गल्ले दुकान की उचित दर विक्रेता कोटेदार राजरानी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे पीड़ित गांववासियों  ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी बिसवां  को सौंपा। जिसमे प्रार्थीगणो द्वारा बताया गया है कि पात्र कार्डधारक कुसमा देवी , रतन ज्योति,  गजराज ,  राजेश्वरी , नीतू देवी , सुनीता देवी ,  शिव देवी ,  सुलोचना , नंदिनी , रामदुलारी, वर्षा ,  गंगा जली , नूरजहां , सायरा,  साजिया , प्रीति यादव,  पार्वती देवी , सुशीला देवी ,  राम देवी , राम बेटी निवासीगण ग्राम निपानिया माफी पोस्ट टिकरा ब्लॉक व तहसील बिसवां जनपद सीतापुर के मूल निवासी है उनके बेटे कमलेश कुमार पुत्र जगन्नाथ के नाम पूर्व में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान थी लेकिन उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली व कालाबाजारी के चलते दुकान को निरस्त कर दिया गया था और तीन बटे 7 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था अब वह दुकान उनकी मां राजरानी के नाम है जो कि अपनी दुकान स्वयं चलाने में असमर्थ हैं उनकी दुकान उनका बेटा कमलेश कुमार व उनके नौकरों द्वारा चलाई जा रही है और दोबारा वही धांधली धड़ल्ले से की जा रही है ग्राम प्रधान बिपिन बिहारी यादव जो कि कोटेदार राजरानी के सगे जेठ का लड़का है उनके द्वारा धांधली को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकारी सस्ते गल्ले की सतर्कता समिति भी धांधली में हिस्सेदार है हम सब कार्ड धारक जब राशन लेने जाते है तो आज कल हवाला देते है कभी कभी हम लोगों को राशन भी नहीं मिलता है और जब राशन देते हैं तो कम देते हैं सरकारी रेट के बजाये अधिक पैसा वसूलते है हम सब कार्ड धारकों का शोषण करते हैं इसी शोषण के चलते हम सब प्रार्थीगण ग्राम पंचायत कालूपुर के उचित दर विक्रेता जमील के यहां अपना राशन लेना चाहते हैं जिससे उक्त लोगों को पूरा राशन मिल सके।
   


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया