महिला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट ) नूर के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर नव चेतना समिति द्वारा ग्राम महोदिया पुर मोहम्मदपुर में नवचेतना सामाजिक कल्याण समाज सेवक समिति के द्वारा किसान मजदूर महिलाओं के विकास के अंतर्गत महिलाओं को दिया महिला सशक्तिकरण का जागरूकता कार्यक्रम जिसमें ग्राम की अनेक महिलाओ ने जागरूकता युक्त जानकारी प्राप्त की समाज सेवक वीएल शास्त्री अपने विचारों से संबोधित किया। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।