मलेरिया , डेंगू जैसी भयानक बीमारियां फैलने की आशंका
संडीला , हरदोई। ग्राम सैदापुर मजरा मांझगांव मे मैन रास्ता है कीचड व पानी से लगभग एक वर्ष से लोगो को निकलने मे दिक्कत होती है इसी रास्ते से स्कूली बच्चे विद्यालय जाते है कई बार छोटेे-छोटे बच्चे गिर कर स्कूल नही पहुँच पाते है । जिससे बच्चो की शिक्षा पर काफी प्रभाव पडता है साथ ही इस रास्ते पर गंदा पानी व कीचड भरा होने से मच्छरो का परिवार काफी बडा होने के कारण कई तरह की बीमारियों को जन्म दे रहे है जैसे मलेरिया डेंगू आदि ग्राम प्रधान व सचिव की बड़ी लापरवाही है इस रास्ते को ध्यान नही दे रहे है। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।