मलेरिया , डेंगू जैसी भयानक बीमारियां फैलने की आशंका

संडीला , हरदोई। ग्राम सैदापुर मजरा  मांझगांव मे मैन रास्ता है कीचड व पानी से लगभग एक वर्ष से लोगो को निकलने मे दिक्कत होती है इसी रास्ते से स्कूली बच्चे विद्यालय जाते है कई बार छोटेे-छोटे बच्चे गिर कर स्कूल नही पहुँच पाते है । जिससे बच्चो की शिक्षा पर काफी प्रभाव पडता है साथ ही इस रास्ते पर गंदा पानी व कीचड भरा होने से मच्छरो का परिवार काफी बडा होने के कारण कई तरह की बीमारियों को जन्म दे रहे है जैसे मलेरिया डेंगू आदि ग्राम प्रधान व  सचिव की बड़ी लापरवाही है इस रास्ते को ध्यान नही दे रहे है। उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया