मौरंग बनी जानलेवा

संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संडीला से अतरौली रोड वाया भटपुर रोड पर जितने भी ट्रेडर्स हैं!वह डामर रोड से सटाकर मोरंग बालू गिट्टी डाल रखी है। जिससे आवागमन में दिक्कत होती है!सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया बाइक वालों की होती है।


डामर रोड पर गिट्टी वह मौरंग के बड़े-बड़े ढेर लगते हैं। बाइक फिसल जाती है ।जिससे हादसे होते रहते हैं!शासन प्रशासन को चाहिए मौरग गिट्टी विक्रेताओं पर कार्यवाही करे। सडक को साफ कराया जाए जिससे कोई भी अचानक हादसा न हो और लोगो की जान बच सके।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया