नूर आलिया खान बनी ब्रान्ड एंबेसडर
जयपुर, राजस्थान (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजस्थान राज्य के राजस्थान मुस्लिम समाचारपत्र ने अपना ब्रान्ड एंबेसडर मनोनीत किया है। आपको बता दें कि यह एंबेसडर असाधारण प्रतिभा की धनी है जिनका नाम नूर आलिया खान है। कुमारी खान एयर क्राफट इंजीनियर अकबर खान की सुपुत्री है, जिनकी आयु 07 वर्ष है, जो अपनी प्रतिभा से अपने प्रदेश का नाम रोशन करती रहती है। नूर आलिया खान को बधाई देने वालों का तांता लगा है। जिगर वेलफेयर एण्ड डेवलेपमेन्ट सोसाइटी के सचिव तथा हिन्दी दैनिक/साप्ताहिक समाचारपत्र सिराज टाइम्स के सम्पादक/स्वामी सिराज अहमद, मुस्लिम तेली महामंच के जिम्मेदार इश्हाक पटेल, वहाजुद्दीन ग़ौरी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने नूर आलिया खान को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।