पलिया मार्ग सडक पूरी तरह गड्ढों में तब्दील

संडीला, हरदोई l   इमलियाबाग रोड मोड़ बाईपास रोड जो सीधा सन्ट्रेसा स्कूल होते हुए हरदोई पलिया मार्ग निकलता है पूरी तरह रोड पर से पत्थर व डामर गायब हो चुका है और रोड बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है इसके अलावा उमरताली रेलवे फाटक के निकट भी रोड पूरी तरह से टूट चुका है जिसमें 2 पहिया व चार पहिया वाहन तथा इस मार्ग पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां निकलती हैं लोड गाड़ी कभी कभी पलट जाती हैं और रास्ता बंद हो जाता है बाईपास मार्ग एक ही रास्ता है जो इमलियाबाग से हरदोई पलिया मार्ग पर जाता हैं छोटे से बड़े वाहन आवागमन करते हैं पी0 डब्लू0 डी0 को चाहिए कि इस रोड की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। उक्त रिपोर्ट नूर ने दी है।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया