परिवार झोपड़पट्टी में रहने को मज़बूर
संडीला , हरदोई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीबीपुर मजरे गोगावा उमराव निवासिनी श्रीमती कैसाना पत्नी गोविंद पाल के एक लड़की 25 वर्ष एक लड़का 15 वर्ष का है लड़की की शादी हो चुकी है जबकि रामपाल की उम्र अभी 15 वर्ष ही है घर की हालत नाजुक है कोई कमाने वाला नहीं है मां बेटे के शिवाय कोई नहीं है गांव में कच्चा मकान बना हुआ है जो 5 वर्ष पूर्व गिरकर खंडहर में तब्दील हो चुका है गरीबी से तंग यह महिला ने ग्राम प्रधान से प्रधान मंत्री आवास के बारे में कह चुकी है ग्राम प्रधान का कहना है की 2011 की जनगणना के आधार पर आवास वितरण किए गए हैं ग्राम प्रधान ने बताया कि जो पात्र लोग रह गए हैं उनकी सूची ब्लॉक से तैयार करा कर शासन को भेजी जा चुकी है स्वीकृत हो जाने के बाद आवास दिया जाएगा इस गरीब महिला व एक लड़के के अलावा कोई कमाने वाला नहीं है शासन प्रशासन को चाहिए कि।इस महिला की सुध लें और छत मुहैया कराएं।उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।