पत्रकारों ने फूंका शी जिनपिंग का पुतला

फतेहपुर बाराबंकी। आज यहां पत्रकारों के संगठन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। भारत-चीन सीमा के लद्दाख क्षेत्र की गलावन घाटी में विगत दिनों भारतीय सैन्य टुकड़ी पर चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए हमले में शहीद हुए 20 भारतीय जांबाज सैनिकों की घटना से पूरा देश गुस्से में है सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन फतेहपुर ने वरिष्ठ पत्रकार विजय राम जयसवाल, नलिन कुमार निगम, अध्यक्ष नीरज शर्मा, महामंत्री गणेश शंकर मिश्रा के नेतृत्व में नगर के मुंशीगंज बाजार से विरोध प्रदर्शन करते हुए कचहरी चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पंकज कुमार सिंह को सौंपकर मांग की गई कि देश में चीनी उत्पादों का आयात बंद कर सभी चीनी उत्पादों को प्रतिबंधित किया जाए तथा शहीद जवानों की शहादत का बदला लिया जाए।


उक्त अवसर पर उपजा के उपाध्यक्ष मंजीत निगम, हयतुर्रह्मान, कोषाध्यक्ष फैसल सिद्दीकी, राम लक्ष्मण,अजमत अली, जीत नाग, प्रियांशु मिश्रा, संयोग पाठक, रंजीत रावत, प्रेम कुमार, मोहम्मद जैद, दिनेश बाजपेई, जावेद अख्तर, मोहम्मद गुफरान, अनूप सिंह, प्रतीक मिश्रा, पुष्पेंद्र कुमार, अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया