प्रधान वहीदा ने गिनाई उपलब्धियां

संडीला,  हरदोई। नूरूद्दीन की रिपोर्ट } तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरवा प्रधान  वहीदा पुत्र प्रतिनिधि गुड्डू ने बताया कि मेरी ग्राम सभा में कुल 12, मजरे हैं। पूरी ग्राम सभा में 1200,  सुलभ शौचालय मिले थे जो लाभार्थियों द्वारा तैयार होकर सुचारू रूप से चालू है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 200, आवास आए थे वह लाभार्थियों द्वारा बनाकर रह रहे हैं। सभी मजरो में नाली, खड़ंजा, आरसीसी, इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया साथ ही स्कूल की बाउंड्री बाल आंगनबाड़ी केंद्र आदि कार्य मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कार्य कराए गए पूरी ग्राम सभा में 7000, वोटर हैं। 400, प्रधान मंत्री आवास वह 600, मुख्यमंत्री आवास प्रस्तावित है ।


नरेगा के माध्यम से तालाबों की खुदाई  और सभी मजरो मे सैनिटाइजर का छिड़काव व पूरे ग्राम सभा में  मास्क का वितरण किया गया आंधी तेज आने से अहिरावा में तीन खंबे टूट गए जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति  बंधित चल रही है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा एसडीओ से कई बार की पर कोई हल नहीं निकला ग्राम प्रधान द्वारा पुरी ग्राम सभा का चौमुखी विकास कराना  प्राथमिकता में है।अगर जनता का सहयोग मिलता है। तोअगले पाच वर्षों मे विकास की गंगा बहेगी। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया