प्रवासियों को 14, दिनों के लिए सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा
चंडीगढ़। मिली जानकारी के अनुसार इस भंयकर बीमारी (कोरोना वायरस) मे हरियाणा पंचकूला में भी दूसरे राज्य से आने वालों को रहना होगा 14, दिनों के लिए सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन में करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन साथ ही दूसरे राज्यों से आकर पंचकूला में प्रवेश वाले हर व्यक्ति को चाहे वह किसी भी समय सीमा पार से आ रहा हो शहर में आए दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें अधिकतर मामले हॉट स्पॉट बने अन्य राज्यों से आने वाले य उके संपर्क में आए लोगों में पाए जा रहे हैं। इसी को रोकने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है , उक्त रिपोर्ट नूरूद्दीन ने दी।