पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

संडीला, हरदोई ( नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार  राजधानी लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र यासीन गंज में अशफाक उल्ला पार्क में बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने के आरोप में काकोरी पुलिस के खिलाफ महिला और क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने हाथों में होर्डिंग लिए धरना प्रदर्शन किया। काकोरी पुलिस होश में आओ, काकोरी पुलिस मुर्दाबाद, नाम के होर्डिंग हाथों में पकड़े हुए महिलाएं नजर आयी। शकूरन नाम की महिला जिनकी उम्र 60 वर्ष है। और उनकी बहू और मोहल्ले के तमाम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया, आरोप यह है कि, इनके पुत्र गुफरान जो कि कपड़ों की फेरी का काम करता है। उस पर काकोरी पुलिस के द्वारा लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


जबकि महिला का कहना है। जिस दिन काकोरी में लूट हुई। वह यही सहादतगंज क्षेत्र में कपड़े बेच रहा था। वहीं इनका दूसरा बेटा जफर अली को पुलिस ने 19 जून रात 2:00 बजे दबिश देकर उठा लिया। महिला का कहना है। मेरे बेटे पूरी तरह बेगुनाह है। जिसकी शिकायत महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फैक्स, और डाक द्वारा भी की है। और मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस सही ठहरती है। या महिला फिलहाल महिला का कहना है कि, हम चाहते हैं इस पर निष्पक्ष जांच हो, ताकि बेगुनाह लोग बच सकें। और पुलिस की यह हरकत सबके सामने आ सके। उक्त रिपोर्ट  नूरूद्दीन की है।.


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज