संपर्क मार्ग बुरी तरह जर्जर
सण्डीला, हरदोई। नूरूद्दीन की रिपोर्ट 】 लखनऊ हरदोई संपर्क मार्ग से सांक से मुन्नू खेड़ा जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है!जिस पर लोग वाहन तो वाहन पैदल भी चल नहीं सकते हैं! यह P.W.D. की लापरवाही के कारण कई वर्ष बीत चुके हैं! इस रोड पर कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है! इस संपर्क मार्ग के साथ काजीपुर टिकरा बरार मुन्नू खेड़ा वाया गदौरा को जाता है! पिछले वर्ष pwd के माध्यम से जगह जगह सड़क को काट कर चेक किया गया था बताया गया था!
यह रोड मार्च से पहले बन जाएगी लेकिन पूरा वर्ष बीत गया लेकिन सड़क पहले से अधिक खस्ताहाल है! जिला प्रशाशन से मांग है! कि इस संपर्क मार्ग की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए!जिससे आने-जाने वालों को कोई परेशानी न उठानी पड़े बरसात मे गढ्ढो से निजात मिले।