संडीला हुआ जलमग्न
रिपोर्ट : ए०के० शर्मा
संडीला, हरदोई। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली ज्यादातर वार्ड हल्की बरसात से जलमग्न हो गए हैं! संडीला रेलवे फाटक से मेन रोड नगर पालिका गल्ला मंडी ,सब्जी मंडी पूरा का पूरा जलमग्न हो गया है! सब्जी मंडी बाध वाली गली मे जितनी भी दुकानें बनी है!उन दुकानों के चबूतरे तक पानी भरा हुआ है! जिससे लोगों को सब्जी मंडी आने में कठिनाई होती है!और व्यापार चौपट हो रहा है!
बरसात के पहले मार्च में वार्ड संख्या 2, के सभासद रवि से सिराज टाइम्स के संवाददाता से बात हुई थी!उन्होंने बताया था! कि टेंडर पास हो चुके हैं! जून से पहले वार्ड संख्या 2, के नागरिकों को जलभराव से निजात मिलेगी लेकिन हुआ उसका उल्टा लोग जलभराव से परेशान हैं!