सट्टा कारोबार अपनी जड़े मज़बूत करने मे अग्रसर
मंडावर , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार मंडावर क्षेत्र के अंतर्गत सट्टे का कारोबार खूब तेजी से फैल रहा है सट्टे के कारोबार के कारण सैकड़ों गरीब लोग लालच में अपने खून पसीने की कमाए हुए पैसे को सट्टे में लुटा रहे उसके कारण परिवार और घरों में तनाव का माहौल पैदा हो रहा है करोना वायरस लगभग ढाई माह के लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोगों के कारोबार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं 1 जून से लागू अनलॉक के बावजूद काम धंधे कारोबार पटरी पर आने को तैयार नहीं है। लोग दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के रोटी के भी लाले पड़ रहे है सट्टे की खाई बाडी को अंजाम दिया जा रहा है फजलपुर जहांगीर क्षेत्र में सैकड़ों घर तबाह और बर्बाद हो जाएंगे ।
उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष मंडावर से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है यदि ऐसा है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि सट्टे के कारोबार पर कितना अकुंश लग पायेगा ?