स्मैक की तस्करी करने वाले तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

       सिराज टाइम्स न्यूज़ 

बिसवां , सीतापुर।  प्रभारी निरीक्षक बृजेश रॉय ने जारी एक प्रेस नोट मे बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां समर बहादुर के कुशल निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में स्मैक की तशकरी के संबन्ध में वांछित धर्मेन्द्र उर्फ धीरेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय राजकुमार तिवारी निवासी ग्राम जराबन थाना रामपुर मथुरा, जलीस पुत्र अनीस निवासी मो० पक्का कटरा थाना बिसवां, गुड्डू उर्फ अरमान पुत्र यूनुस निवासी ग्राम रामभारी थाना बिसवां को आज पुरैनी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तलाशी लेने पर इनके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा एक 12 बोर की अवैध कारतूस व 2 अदद 315 बोर देशी अवैध तमंचा तथा 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उक्त रिपोर्ट हमारे विशेष संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने दी। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया