तीन जुवांरी गिरफ्तार
नूरूद्दीन की रिपोर्ट
संडीला, हरदोई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विगत शाम चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश सिंह को खबर मिली की इमलिया बाग स्लाटर हाउस के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं!जब वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो जुआ खेलते हुए 3 लोगों को मौके से पकड़ा उनकी जामा तलाशी व पूछताछ में अपने नाम बताएं अकील पुत्र जमील दमाद पुरवा फुरकान पुत्र इशरत निवासी पुरानी तहसील बृजेश पुत्र रामअसारे निवासी भूईयन बगिया इमलियाबाग बताया मौके से 1165, रुपये व तास के पत्ते बरामद हुए पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया!