तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर मे हड़कंप

नजीबाबाद,  बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार 3 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव  रिपोर्ट आने के बाद से पूर शहर मे हड़कंप मच गया। 
मोहल्ला चारबाग और आग्गूपुरा पायरा मोहल्ला दुरूद मे  रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन  की जिम्मेदार टीम ने मरीजों को क्वारंटीन के लिए ले जाने के लिए बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा । मरीज जाने के लिए तैयार नहीं  हो रहे थे ।


फिर कोरोना टीम ने प्रशासन की मदद से मरीज को क्वारंटीन सेंटर पहुंचाकर मोहल्ले को सील किया।  प्रवासियों के बाद अब शहर वासियों में दहशत का माहौल  है।  मालूम हो कि कुछ दिवस पूर्व  हमारे सहयोगी अब्दुल रऊफ  ने  " जीने की ख़्वाहिश में जिंदगी को लगा रहें दांव पर ! "  शीर्षक  सिराज टाइम्स में प्रकाशित हुआ था जिसमें नगर वासियों को कोरोना के बढ़ते मामले को लिखते हुए  इस भयंकर - लाइलाज बीमारी से बचाव व  सावधानियां बताई थी । 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया