ट्राले से टकराकर व्यक्ति की मौत

नजीबाबाद , बिजनौर । अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही उत्तर प्रदेश के अंदर लॉक डाउन में ढील दी गई है वैसे ही क्राइम और एक्सीडेंट बहुत ज्यादा बढ़ने लगे  हैं गत दिवस भी ट्राले से टकराकर होकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और आज नजीबाबाद कटहरा  सबनिगरानी मार्केट मैं गिरोह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है इस वक्त भुखमरी और परेशानियों का दौर है इसलिए क्राइम बहुत तेजी से बढ़े हैं आज नजीबाबाद कटहरे में ऐसे ही एक औरत ने दूसरी औरत को टक्कर मारकर उसके पर्स से ढाई तीन लाख गोल्ड की चोरी कर ली गई उन्होंने अपनी गोल्ड की 4 अंगूठियां एक गले का सेट नाक की लोंग और सामान भी बताया उन्होंने उसको पकड़ा और काफी हंगामा मचा उनमें से एक औरत ने अपने सामान दूसरे को देखकर घर पहुंचा दिया और वह वही रही फिर पुलिस को फोन किया गया पुलिस आई और उनको थाने ले कर चली गई !

इस तरीके से शहर के हालात और बिगड़ने की आशंका है और लॉक डाउन  का पालन भी नहीं हो रहा है मार्केट के अंदर बहुत रश है। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी ।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया