विद्यालय में हुई चोरी
संडीला, हरदोई 【नूरुद्दीन की रिपोर्ट】तहसील के अंतर्गत दक्खिनहार विद्यालय में मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की जानकारी सुबह रसोईया द्वारा हुई प्रधानाध्यापक द्वारा रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई चोरों ने 1, भगोना, 1, सिलेंडर रेगुलेटर सहित ,2 कुर्सी 2, बाल्टी, 2, चम्मच, 6,थाली 2, जग आदि सामान चोर ले उड़े।