Posts

Showing posts from July, 2020

सरकार जगाओ सप्ताह मनाया, सौंपा ज्ञापन

Image
भारतीय मज़दूर संघ में उबाल लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि भारतीय मज़दूर के केंद्रीय एवं प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे देश में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अपनायी जा रही श्रमिक / कार्मिक विरोधी नीतियों के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पूरे देश में भारतीय मज़दूर संघ से सम्बद्ध समस्त यूनियनों / संगठनों / फेडरेशनों के द्वारा अपने अपने विभागाद्यक्षों / सहायक श्रमआयुक्तों / जिलाधिकारियों के माध्य्म से माननीय प्रधामंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन प्रेषित किया जाना है। तदक्रम में भारतीय मज़दूर संघ का सहयोगी संगठन उत्तर प्रदेश विद्युत मज़दूर संघ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं सहित ज्ञापन जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारियों की भर्ती से रोक को हटाना ,पुराने दैनिक वेतन/वर्कचार्ज के नियमित कर्मचारियों की पुरानी सेवाओं को जोड़कर पेंशन का निर्धारण...

योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगा

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़ ) उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस के नव नियुक्त पूर्वी उ0प्र0 के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय एवं पश्चिमी उ0प्र0 के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने आज प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दोनों युवा अध्यक्षो को बधाई दी एवं मौजूदा राजनैतिक परिस्थितियों में युवा कांग्रेस द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और जघन्य अपराधों से प्रदेश का आम जनमानस थर्रा उठा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ झूठे बयानबाजी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने में जुटे हुए हैं। अपराधी योगी सरकार में निष्कंटक सरकार के समानान्तर खुद की सत्ता स्थापित कर चुके हैं कार्यक्रम में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, लोगों की छिन रहीं नौकरियां सरकार की बड़ी असफलता है। सरकार इन मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चिन्तन और समाधान पर कार्य करने के बजाए झूठे आश्वासनों, आंकड़ों और आडम्बरो...

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
सण्डीला, हरदोई । नूर की रिपोर्ट बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष  खन्ना के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के लिए अमर जवान चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान दिया गया इस श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से जिला प्रचारक  सुधांशु भाई  नगर प्रचारक अजय भाई साहब भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी जी युवा मोर्चा महामंत्री अमर गुप्ता, भाजपा आईटी सेल विधानसभा सहसंयोजक श्रीश अस्थाना, युवा मोर्चा नगर मंत्री गोपाल सिंह,पियूष गुप्ता, युवा मोर्चा सदस्य रजत गुप्ता हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनुराग शुक्लाजी, गोविंद भाई साहब हर्षित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

निर्धनों को राशन एवं मास्क बांटे

Image
संडीला, हरदोई। नूरुद्दीन के अनुसार कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 को लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी दो हजार लोगों के भाo जo पाo सांसद को नाम व मोबाइल नंबर दिए कोरोना महामारी से 300, लोगों को राशन वितरण किया मास्क व 2000, सैनिटाइजर का भी वितरण किया साथ ही नगर में राशन कार्ड से लेकर जनधन खाते तक गरीबों के खुलाए है! तथा जो गरीब परिवार थे! उन्हें भोजन दिया तथा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं! और उनके आवास पर जो भी जरूरतमंद आता उसकी जरूर मदद करते हैं! साथ ही पात्र लोगों को उज्जवला योजना गैस कनेक्शन दिलाएं हैं। 

नितिन मिश्रा कांग्रेस कमेटी मे विधि विभाग के चेयरमैन मनोनीत

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संस्तुति पर किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश में जोनवार अनिल चैधरी को पश्चिमी उ0प्र0, तरूण पटेल को मध्य उ0प्र0 तथा सुयश मणि त्रिपाठी को पूर्वी उ0प्र0 जोन का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रभारी किसान कांग्रेस मनोज यादव ने उपरोक्त किसान कांग्रेस के जोनल चेयरमैन के पद पर हुई नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि इन लोगों की नियुक्ति से प्रदेश भर में किसान समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे आन्दोलन एवं संघर्ष को मजबूती मिलेगी। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लीगल, ह्यूमन राइट्स एण्ड आरटीआई डिपार्टमेन्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन विवेक तन्खा द्वारा नितिन मिश्रा को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी विधि विभाग का चेयरमैन तथा सरीम नावेद को वाइस चेयरमैन मनोनीत किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लीगल, ह्यूमन राइट्स...

94 प्रतिशत अंक पाकर कस्बे का नाम रोशन किया

Image
संडीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) प्राप्त सूचना के अनुसार अतीक अहमद अंसारी एम आई एम पार्टी के  नगर अध्यक्ष संडीला के छोटे भाई अदनान अंसारी पुत्र डॉ रिजवान अंसारी सी बी एस ई कक्षा 12, में 94% अंक लाकर पूरे संडीला का नाम रोशन किया। एम आई एम पार्टी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई तथा अदनान के पास होने पर उनके मिलने वाले ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी।

कोविड 19 कोरोना वायरस का बढ़ रहा क़द

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। संडीला: कछौना, और बेनीगंज कस्बे में 1, हफ्ते का लॉकडाउन, 18, से 26, जुलाई तक बंद रहेंगी बाजार! आवश्यक सेवाएं इसमें शामिल नहीं किराना, की दुकान केवल मंगल और शुक्रवार को 1:00 बजे तक खुलेंगे! फल सब्जी दूध प्रतिदिन 1:00 बजे तक और मेडिकल शॉप प्रतिदिन सुबह 8:00 से रात 9:00, बजे तक खुलेंगे, एसडीएम,  मनोज कुमार श्रीवास्तव ने संडीला कछौना बेनीगंज के व्यापारियों के साथ बैठक में निर्णय तीनों नगर पंचायत और नगर पालिका के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। 

अनियंत्रित कार से लोग ज़ख्मी

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र अंतर्गत  प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा हाता निकट प्रतिभा सिनेमा मोहल्ला इलाही नगर के पास अल्टो कार से अचानक एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है! ड्राइवर की गाड़ी के सामने जानवर आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई जिससे कार दुकानों में जा घुसी कई दुकानें टूट गई है। और कुछ लोग जख्मी हो गए हैं! लोगों का भारी नुकसान हुआ है! अल्टो कार कई दुकानों से टकराते हुए नाले में जा गिरी है। जिससे अल्टो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये गड्ढा दे रहा मौत को दावत

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  नगर क्षेत्र के अंतर्गत इमलियाबाग अतरौली रोड पप्पू आरा मशीन के सामने *नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेoसीoबीo* द्वारा लगभग 6,  फुट गहरा गड्ढे की खुदाई की गई है! इस गड्ढे के पास 11000,  वोल्टेज डबल पोल जिस पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है! बगल में *एलo टीo* लाइन का है! इसके बीच में यह गड्ढा खुदा हुआ है! अधिक बरसात होने पर 11000,  पोल खंभे धस सकते हैं! और बड़ा हादसा हो सकता है! नगर पालिका प्रशासन से मांग है कि इस गड्ढे को बंद करा दें जिससे कोई बड़ा हादसा ना होने पाए।

हो रही गायों की मौते

Image
 सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला गढ़ी मंडई वार्ड नंबर 20, नगर पालिका के पुराने वाटर पंप में ट्रांसफार्मर रखा है। इस ट्रांसफार्मर से लगभग 1, साल में काफ़ी जानवर मर चुके हैं। क्योंकि ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा है। विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही है! विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर का चबूतरा  जल्द से जल्द बनवाने की मांग कर रहे हैं सभासद का कहना है! कि अगर विद्युत विभाग में बजट न हो तो 1, दिन के लिए ट्रांसफॉर्मर हटवा दें। चबूतरा हम बनवा देंगेl एसडीओ साहब के संज्ञान में अवश्य बता दें, सभासद सुरेश चंद्र गुप्ता वार्ड 20 नगर पालिका संडीला l

रुख्सार सिविल सेवा मे अपना भविष्य सवारना चाहती है

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  राजधानी में राजाजी पुरम निवासी छात्रा रुख्सार के पिता डाक्टर मसूद आलम  सण्डीला स्थित सी,एच,सी,मे जनरल फिजीशियन व अधीक्षक है।माँ डाक्टर नसरीन दंत चिकित्सक है। इनकी बेटी रुख्सार सिविल सेवा मे अपना भविष्य सवारना चाहती है। वह आई, ए,एस, अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है। रूख्सार ने इंटर मे 99,5.प्रतिशत अंक हासिल किए। इंग्लिश मे 98,  बायो फिजीशियन एजुकेशन और बायोटेक भनोलाँ जी ने  100=100,अंक हासिल किए।वह कहती है।मै शिक्षको का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने अच्छा गाइडेस दिया। मेरे पिता मसूद आलम और माँ नसरीन द्वारा शिक्षा को लेकर हमेशा प्रेरणा देना आज सार्थक हुआ। मै उस दिन के इंतजार में हूँ। जब मुझे भारतीय विदेश सेवा में जाने का मौका मिले और देश के लिए कुछ कर सके।

खेत पर किया कब्जा

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार! ग्राम छनोइया निवासीनी  श्रीमती राजकुमारी पत्नी रामकुमार ने लिखित शिकायत थाना कछौना पर देते हुए ,बताया कि विपक्षी इकरार, इसराइल,  पुत्र सुंदर ने खेत की जमीन पर बांस की कोठी लगा रखी है! जिसे राजकुमारी ने खेत खाली कराने को कहा,तभी विपक्षीगण दबंगई पर उतारू हो गए ,और गंदी गंदी गालियां देने लगे मना करने पर मारपीट करने लगे झगड़ा बढ़ता देख कर खेतो में काम कर रहे लोगों ने बचाया।

प्रधान से 5 सूत्री जन सूचना मांगी

Image
बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत निपनिया माफी से  प्रेम शंकर ने ग्राम प्रधान से 5 सूत्री जन सूचना मांगी है ,जिसमे राज्य वित्त, तेरहवाँ वित्त ,चौदहा वित्त, की कैश बुक बिल बाउचर सहित सन 2016-17 , 2017-18 , 2018-19 , 2019-2020 ,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक की प्रमाणित छायाप्रति, मनरेगा की कम्प्यूटर की कैश बुक बिल वाउचर पत्रावली सहित सन 2016-17 , 2017-18 , 2018-19 , 2019-2020 ,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक की प्रमाणित छायाप्रति,  ग्राम पंचायत निपनिया माफी में स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन के तहत बने शौचालय लाभवन्तित लाभार्थी व कैश बुक की प्रमाणित छायाप्रति, ग्राम पंचायत निपानिया माफी में की गई खुली बैठक व मासिक बैठक की कार्यवाही रजिस्टर सन 2016-17 , 2017-18 , 2018-19 , 2019-2020 ,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक की प्रमाणित छायाप्रति तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ वन्तित लाभार्थी व पात्र अपात्र सूची की सन 2016-17 , 2017-18 , 2018-19 , 2019-2020 ,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक प्रमाणित छायाप्रति आदि सूचना जाननी चाही है।

पार्कों में पौधारोपण किया

Image
चंडीगढ़।   मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी  द्वारा सेक्टर 61, के पार्कों में पौधरोपण किया गया,  जिसमें फूल और फलदार पौधे लगाये गए। जैसे आम,  अमरूद, जामुन, बिलपत्र,और सूंझना, आदि पौधे लगाए! इस मौके पर हमारी टीम का साथ देने के लिए हमारे छोटे भाई व पंजाब पुलिस में डीएसपी सरदार  जतिंदर पाल सिंह ,और मैडम रजनी बजाज , महामंत्री भाई सदाकत अली,   विशाल शर्मा, भाई भूषण भारद्वाज,ने खास तौर पर शामिल होकर पौधरोपण के दौरान मौजूद रहे।   

रक्षा मंत्री को दी बधाई

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  नगर के युवा भा.ज. पा. कार्यकर्ता गौरव प्रताप सिह! व अमन प्रताप सिह! दोनों भाईयो ने   भारतीय जनता पार्टी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां दी। और कहां की लंबी आयु जीवित रहने की  ईश्वर से कामना है! कि आप  संपन्न  रहे ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारत के गृह मंत्री भी रह चुके हैं। यह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी  हैं। 

मानक विहीन हैं शौचालय!

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  तहसील ब्लाक भरावन ग्राम मुड़िया खेड़ा मजरा अतरौली निवासी विरजू ने  सिराज टाइम्स की टीम से बताया, कि जो ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ₹12000, प्रति रुपया शौचालय आए थे। उन्हें ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी लाभार्थियों को न देकर उन्हें ठेके पर बनवा रहे हैं। जो मानक विहीन हैं। ग्राम में जितने भी सुलभ शौचालय बनवाए जा रहे हैं। उनमें अव्वल ईट की जगह पीला ईट व सीमेंट मसाला 5.1 की जगह 10.1 का लगाया जा रहा है। जिसका विरोध लाभार्थियों ने किया तो सेक्रेटरी ने अपशब्द का प्रयोग किया!और प्रधान को बुला लिया। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से कहा की प्रधान मैं हूं ,य आप ग्रामीणों की मांग है l शासन प्रशासन जांच कराकर प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही की जाए।    

केक काटते हुये मनाया जन्मदिन

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र  रक्षा मंत्री , शहाबुद्दीन, उर्फ शहाबू नेता जनाब राजनाथ सिंह, जी का जन्मदिन बहुत ही शानो शौकत पूर्व जिला अध्यक्ष हरदोई के निवास पर मनाया गया! जिसमें  के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया! उसके बाद में केक काट कर सारे कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया गया!और सब को बधाई दी गई इस मौके पर शहाबुद्दीन, नेता जी फ़ैज़ी ज़ैदी ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व इस्हाक़ अली बाबा खान, ज़िला मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा  पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी जी बूथ अध्यक्ष मास्टर राजकुमार राठौर, मोहम्मद सईद सिद्दीक़ी,  रानू अंसारी, नगर उपाध्यक्ष सण्डीला अल्पसंख्यक मोर्चा राजकुमार सिंह, बीजेपी नेता शिव कुमार राठौर हैदर रज़ा शकील महमूद, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आफताब खान, उर्फ बब्लू हाफिज नदीम साहब, ज़िला अध्यक्ष अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन आदि लोग मौजूद रहे। 

पत्रकारो ने लिया संकल्प

Image
नजीबाबाद। बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)   वन महोत्सव के अन्तर्गत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला ईकाई की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पत्रकारो ने पर्यावरण को शुद्ध और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। कोटद्वार रोड़ स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिजनौर इकाई की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडी समिति सचिव संभव तोमर की उपस्थिति में पत्रकारों ने मंडी समिति परिसर में आम, अमरूद, आंवला आदि के पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिजनौर जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन के लिए बेहद ही जरूरी है, जब तक हमे शुद्ध हवा नही मिलेगी तब तक मानव जीवन सुरक्षित नही होगा। उन्होंने सभी से पौधरोपण करने का आह्वान किया। नगर अध्यक्ष शहज़ाद नोमानी ने कहा कि वातावरण की सुरक्षा के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए  उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। मंडी सचिव संभव तोमर ने कहा कि हर इंसान को अपने ...

बाइको के काटे चालान

Image
झालू। यू०पी० सरकार द्वारा किए गए घोषित लॉकडाउन का नगर में दिखा असर पुलिस भी अलर्ट रही कई बाइकों के काटे चालान तथा कई बाइक सवारों को हिदायत देकर छोड़ा। बताया जाता है(कोविड 19)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान नगर में मार्केट पूर्ण रूप से बंद रही और झालू पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा व उनकी पुलिस टीम के का० प्रमोद कुमार, सुनील मलिक,प्रनील कुमार, रजनीश कुमार,पूरी तरह से लगातार नगर में लोगों से लॉक डाउन का पालन करने साथ ही घरों में रहने का आह्वान कर रहे है। बिना वजह बाईकों से घूम रहे केई बाइक सवारो के चालान भी काटे गए वह कई बाइक सवारों को हिदायत देकर छोड़ा गया।  

शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार नगर के अमर जवान चौक पर कानपुर में हुए आतंकी द्वारा हमले में शहीद अमर जवानों को भारतीय किसान यूनियन सावित्री के द्वारा सच्चे दिल से श्रद्धांजलि दी गई और 2, मिनट का मौन,रखा! और सरकार से मांग की विकास दुबे जैसे आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ कर गोली मारने का आदेश दे,जिससे शहीद जवानों  की आत्माओं को शांति मिले भगवान उनके परिवारों को सहनशक्ति दे! इस मौके पर मौजूद रहे जिला अध्यक्ष रफीक लंबू,  युवा जिला अध्यक्ष चांद बाबू,  जिला महासचिव फैसल अंसारी,  रितेश वर्मा, रोहित कुमार,  नगर अध्यक्ष फिरोज अंसारी,  युवा नगर अध्यक्ष अयाज अंसारी,  जिला सचिव वकीलअमान मंसूरी,  अकील बाबा, आमिर आसिफ,  कुरेशी तारीख और तमाम सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।    

वृक्षारोपण किया गया

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलई में पंचायत मित्र के द्वारा लेखपाल से कहकर खलियान को नपा कर उसकी मेड़बंदी चारों ओर से मनरेगा के अंतर्गत कराया गया है! गांव के बच्चों के लिए मैदान भी बनवाया गया है! मैदान में पानी पीने के लिए एक हैंड पाइप भी लगाया गया है मैदान के चारों ओ र से स्वच्छ भारत हरा भरा के तहत पंचायत मित्र मनोज सिंह अर्कवंशी और अन्य ग्रामवासी वृक्षारोपण किया।  

धार्मिक स्थल के सामने से बहता जानवरों का गोबर

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदापुर मजरा मांझगांव में बना शिव मंदिर के नाम शिव मंदिर का पुजारी दिनेश कुमार अर्कवंशी ने बताया यह जमीन ग्राम समाज की है! जिस पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग अपने अपने जानवर बांधते हैं! जिससे शिवलिंग चबूतरे पर जाने में लोगों को गोबर व जानवरों की पेशाब से होकर जाना पड़ता है! जिससे लोगों को परेशानी होती है! ग्राम प्रधान से मांग है! कि जो लोग ग्राम समाज की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा रखा है! उनके खिलाफ कार्यवाही कराएं और जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाये ।

कचरे से संक्रमण फैलने का ख़तरा

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इमलिया बाग छोटा चौराहा रोड पर पुरानी वाली पानी वाली टंकी के पास आरिफ क्लॉथ हाउस के पास वाली गली में घर के सामने कूड़ा कचरा डाला जाता है! जिससे लोगों को वहां पर आने जाने में परेशानी होती है! सभी मोहल्लावासियों के लिए l यह कूड़ा कचरा बीमारी का घर बन रहा है l जिससे लोग आए दिन बीमार हो जाते हैं lसंडीला नगर पालिका चेयरमैन से मांग  है! कि कूड़ा कचरा को उठाकर अलग डाला जाए l ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सके l

लोगों की सेवा के खातिर जीवित कुंवर शिव प्रताप सिंह

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार तहसील संडीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लूमामऊ के निवासी कुंवर शिव प्रताप सिंह सिकरवार एक समाज सेवक तथा प्रदेश कर्मी खेतिहर मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के सदस्य 2,पदों पर उपाध्यक्ष जन विकलांग सेवा समिति राष्ट्रीय मानक अधिकार संघ प्रदेश सचिव भा, कि, यू, अवध अरा राजू गुप्त संगठन व जिला संरक्षक श्री राष्ट्रीय राजपूत कर्णी सैना भारत जैसे पदों पर रहते हुए! पूरे क्षेत्र में लोगों की सेवा किया करते हैं!

राहगीरों को उठानी पड़ रही दिक्कतें

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार   तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक बेहंदर ग्राम संतोषा की ग्राम दहीनारखेड़ा में विकास कागजों पर काफी तेजी से बढ़ रहा है! ग्राम प्रधान नसरुद्दीन के कार्यकाल के 5, वर्ष पूर्ण होने वाले हैं! सड़क नाली खड़ंजा का खस्ता हाल है! लोग गांव की गलियों से निकलना नहीं चाहते हैं! क्यों कि ग्राम पंचायत संतोषा के जितने मजरे हैं! सभी मजरों का यही हाल है! ग्राम सभा में कोई भी कार्य पूर्ण नहीं कराए गए हैं! मिली जानकारी के अनुसार सब कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की सांठ गांठ से सरकार का लाखों का चूना लगा चुके हैं! ग्राम वासियों कि मांग है प्रशासन से प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्य वाही कराए जाने की मांग है! साथ ही संतोषा में कुछ लोग खड़ंजा सड़क पर कब्जा करके रास्ता अवरोध कर रखा है!  जिससे लोगों को निकलने में दिक्कत होती है! इस बात को लेकर ग्राम वासी प्रधान के पास गए! और अपनी समस्या बताई पर प्रधान के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है! लोगों का कहना है! कि ग्राम प्रधान की बड़ी ल...

बिसवां मे फिर मिला कोरोना वायरस से संक्रमित

Image
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) जिले  के साथ कस्बा बिसवां मे भी कोरोना वायरस (कोविड 19) अपना क़हर बरपा कर रहा है।  मिली जानकारी के मुताबिक आज पत्थर शिवाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित नाथ सिंह भी इसकी चपेट मे आ गये। श्री सिंह लखनऊ में ही एडमिट है। सूचना पाते ही प्रशासनिक अमला कस्बे के  पत्थर शिवालय मे सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया। साथ ही 250 मीटर क्षेत्र को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। आनन फानन में बड़े चौराहे पर दुकानों को बंद करा दिया गया है। विदित हो कि गत दिनों नगर के  झज्जर निवासिनी सुमन देवी की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आई थी , जिसके बाद क्षेत्रीय प्रशासन ने हॉटस्पाट घोषित कर दिया था। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी,  सीएमओ डॉ० आलोक वर्मा, उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कुमार सिंह बिसवां, प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार रॉय, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कपूर, ईओ डॉ देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि  उपस्थित रहे।

अव्वल ईंट की जगह पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा

सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांक रेलवे फाटक संख्या 245, /B7,  संडीला आर एस जी एच के बीच जो आवास भारत सरकार द्वारा रेलवे में बनाए जा रहे हैं!  वह मानक विहीन है अव्वल ईट की जगह पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है! इसके अलावा मेट द्वारा नाबालिक लेबरों की मदद से कार्य कराया जा रहा है! जिनकी उम्र 12, वर्ष से 15,  वर्ष के बीच है! सरकार का मानना है! नाबालिक बधुवा मजदूरी कराना कानून के अपराध की श्रेणी में आता है! लेकिन ठेकेदार यामीन अहमद व लेबर मेट द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं! जो सीमेंट सरकार के मानक में है! वह नहीं लगाई जा रही घटिया सीमेंट व मौरंग की जगह डस्ट की चुनाई कराई जा रही है! यह सब खेल ठेकेदार व रेलवे के उच्च अधिकारी की साठ गाठ से हो रहा है! जैसा कि  बताया गया  सरकार को मोटी रकम का बंदर बांट ठेकेदार व अधिकारी कर है।

अपात्रों को दिया गया आवास

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांक में वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जो आवास बनाए गए थे! उन आवासों में मात्र 4, परिवार ही रह रहे हैं! बाकी आवासों में लोग भुसा ईधन जमा कर रखा है! इन्हीं आवासों में एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा था! जिसका प्रयोग आवासो में रहने वाले करते थे सुत्रो से ज्ञात हुआ है कि इंडिया मार्का हैंडपंप का हत्था ऊपर का ढक्कन *मंगू पुत्र नारायन*  खोल ले गए हैं! अपने दरवाजे पर इंडिया मार्का हैंडपंप में लगाने के लिए सभी आवासो के पास बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां हो गई हैं! यह आवास उन लोगों को एलाट  किए गए हैं! जिन्हें आवश्यकता नहीं है!

कोथावां ब्लाक मे मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे ओपीडी

Image
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) तहसील ब्लाक कोथावां मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कल्याणमल में लगभग 4, से 5,मेडिकल स्टोर हैं! यह सब मेडिकल की आड़ में भोली भाली जनता को ओ,पी,डी चलाकर इलाज कर रहे हैं!और इंजेक्शन भी लगा रहे हैं!माँ  जानकी मेडिकल स्टोर पर दुर्गेश कुमार व विवेक कुमार ने लोगों का इलाज कर रहे हैं! इसके अलावा डॉ बंगाली गंगाराम, और डॉक्टर रामनरेश, आदि क्षेत्र में तमाम झोलाछाप डॉक्टर दवाखाना चला रहे हैं!लोगों को सस्ते इलाज के चक्कर में अपने परिजनों को खो देते हैं! हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं! गलत तरह से मेडिकल लाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं! उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।  

बिसवां मे सुशीला  देवी को निकला कोरोना

बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के मो० झज्झर निवासिनी सुशीला  देवी को कोरोना पाजिटिव निकलने से  हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक  सुशीला  देवी पत्नि विश्राम लाल पथरी का इलाज  करवाने गयी थी। जब उनका कोरोना टेस्ट हेतु सेंपल  लिया गया तो उनकी जांच मे रिपोर्ट पाजिटिव आई। प्रशासन ने  झज्झर को सील कर दिया है। तो वहीं नपाप बिसवां के कर्मचारी पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज़ेशन करने की कार्यवाही में जुट गये।  

अधिवक्ताओं मे जागा आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Image
नजीबाबाद। बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) शुक्रवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार राधेश्याम शर्मा से मिला । भ्रष्टाचार को लेकर सरकार भले ही लाख दावे करें लेकिन सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । भोले-भाले लोग अक्सर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते हुए देखे जा सकते हैं । बिना पैसे दिए अब कोई भी काम कराना बेमानी सा लगने लगा है । ऐसे आरोप वकीलों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए लगाएं । अधिवक्ताओं ने पहले तो नगरपालिका के बाबू इनाम अली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसील में जमकर हंगामा काटा बाद में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया । आरोप है कि अधिवक्ता शमा परवीन 13 फरवरी 2020 को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने रिश्तेदारों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगरपालिका नजीबाबाद पहुंची जहां पर उन्होंने सभी कागजात संबंधित अधिकारी इनाम अली के पास जमा कर दिए थे । लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है । तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि 1 जुलाई को शाम 4:00 बजे जब महिला अधिवक्ता शमा परवीन जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए नगरपालिका पह...

संडीला मे भाकयू सावित्री गुट की बैठक संपन्न

Image
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार आज भारतीय किसान यूनियन सावित्री के तहसील अध्यक्ष संडीला के रईस अहमद के नेतृत्व में उनके आवास पर एक बैठक की गई बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रफीक लंबू और उनके सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे l इस मौके पर संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई और कुछ देश के अन्नदाता किसान भाइयों के मुद्दों पर बात हुई l संडीला शहर के कुछ मुद्दों पर बात हुई l इस मौके पर संगठन मैं कुछ पदाधिकारियों को तहसील की जिम्मेदारी दी गई l जगजीत सिंह जी को तहसील प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई l अशोक कुमार को तहसील उपाध्यक्ष अशोक कुमार जी को तहसील उपाध्यक्ष व कमल कुमार जी को तहसील महामंत्री नियुक्त किया गया l वह निर्मल कुमार जी को सदस्यता दी गई!व विमल कुमार जी को सदस्यता दी गई l सबने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए शपथ ली l इस मौके पर मौजूद रहे l जिला विधिक सलाहकार एजाज अली एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष गुलाम वारिस,  आकिल बाबा,  नौशाद, आमिर,  जमील गांजी और तमाम सम्मानित साथी मौजूद रहे ! उक्त रिपोर्ट नूर ने दी ।  

महिलाओं को दिया जागरूकता का संदेश

Image
संडीला, हरदोई (नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम अड्सलिया  मगरा मे महिला जागरूकता का कार्यक्रम कर विकासीय संदेश दे रही नवचेतना सामाजिक कल्याण समाजसेवक समिति -:ब्लाक सण्डीला की ग्रामसभा अटसलिया के मंगरा के ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को  नुक्कड़ महिला सभा के द्वारा महिलाओं के विकास के हित में नवचेतना समिति के अध्यक्ष श्री वीएल शास्त्री जी ने समूहात्मक विशेषात्मक जानकारी प्रदान की व प्रसाशन की अन्य जानकारी जैसे बाल विवाह , भ्रूण हत्या ,नारी शिक्षा ,बालश्रम जैसी जानकारियों को विशेष बलपूर्वक जागरूकता का पाढ बताया तथा  समाजसेवक   वीएल शास्त्री जी ने( मनरेगा)के अन्तर्गत कोरोना महामारी काल में सरकार की मुख्यमंत्री फलोउद्योग योजना की विश्त्रत जानकारी ग्रामीण महिलाओं प्रदान की जिससे मजदूरों को फलयुक्त पौधे मिले व मजदूरीयुक्त अनुदान भी मिल सके तथा अपने हक अधिकार के लिए शसक्त जागरुक होने की जानकारी प्रदान की ।और कोरोना काल में साफ सफाई मास्क ,सेनिटाइजर आदि का अधिकतर उपयोग करने पर विशेष बल दिया।       तथा महिलाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश ...

जलभराव के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त व्यस्त

Image
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हकीम खेडा मजरा मीन नगर अजगवां मे पुत्तीलाल के मकान से दिलशाद के मकान तक खडन्जा तो लगा है।पर पानी का निकास न होने के कारण रास्ते मे पानी भरा रहता है। जिससे लोगो को निकलने में दिक्कत होती है। जैसा कि गांव वालों ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार बात हुई पर कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग है!की ग्राम सभा की सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए।

राहगीरों का आवागमन हुआ मुश्किल

Image
संडीला, हरदोई (नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार  तहसील ब्लाक बेहंदर के अंतर्गत ग्राम  गोडवा भूप प्रधान तिलक राम द्वारा 5 वर्ष बीत चुके हैं। गांव में कोई भी विकास कार्य जमीनी स्तर पर नहीं कराए गए हैं! जिससे ग्राम की सारी गलियां कच्ची हैं। हल्की बरसात होने से गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है। भारत सरकार द्वारा प्रधानों को कई अधिकार दिए गए हैं। लेकिन इस ग्राम सभा में कहीं भी प्रधान ने न तो नाली बनवाई न खड़ंजा ही लगाया  है। पंचायत निधि के पैसे को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी  डकार गए हैं। सरकार को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। गांव वालों का कहना है। ग्राम प्रधान ने कोई विकास कार्य नहीं कराए हैं। सरकार जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराएं।

जलालाबाद के गौशाला का निरीक्षण किया

Image
नजीबाबाद। बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अचानक  नगर पंचायत जलालाबाद  के गौशाला का निरीक्षण किया।  जिसमें चारे की गुणवत्ता,गौशाला की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था,और पशुओं की संख्या का रजिस्टर और कब कब डॉक्टरी जांच होती है इन सब को बारीकी से देखा कुछ गाय बीमार नजर आई तो कर्मचारियों से पूछने पर पता चला यह बहुत ज्यादा उम्र की है फिर डॉक्टर से फोन पर वार्तालाप की डॉक्टर ने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही जो गाय बीमार हैं उनका इलाज किया गया और बोतल भी चढ़ाई गई फिर डॉक्टर को कहा गया के समय-समय पर नियमित जांच होनी चाहिए और गाय जल्द ठीक हो जानी चाहिए,जांच प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी इसम सिंह जी,भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री डॉक्टर रितेश ठाकुर जी,अरविंद विश्वकर्मा जी वरिष्ठ भाजपा नेता,और मैं दीपक कुमार भाजपा नामित सभासद नगर पंचायत जलालाबाद उपस्थित रहे।  

नये सदस्यों का स्वागत हुआ

Image
झालू , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भारत प्रेस क्लब झालू  के तत्वाधान मे नये सदस्यों का स्वागत किया गया।  बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया नए सदस्य इरफान अहमद व रईस अहमद ने क्लब के हित में कार्य करने की बात कही। अध्यक्ष एहतेशाम अंसारी की अध्यक्षता एवम् महामंत्री संदीप जोशी के संचालन में नए सदस्यों का स्वागत हुआ ।  उक्त अवसर पर एहतेशाम अंसारी ने कहा की भारत प्रेस क्लब झालू में नये सदस्यों ने शामिल होकर एक अच्छा विकल्प चुना  है।  उन्होने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए़ क्योंकि आज के इस दौर में पत्रकारिता करना एक जोखिम भरा काम हो गया है सरकार को शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए । इस दौरान  मुख्य संरक्षक शहजाद अंसारी, संरक्षक गौरव शर्मा, अध्यक्ष एहतेशाम अंसारी, महामंत्री संदीप जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज युवी, उपाध्यक्ष इमतियाज़ अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफसर, संगठन मंत्री आबिद अंसारी, गुड्डू पंडित, अल्तमश, रईस अहमद, फईम अहमद एडवोकेट, इरफान अहमद, पुलकित ठाकुर सहित अन्...

" ना गाने सुना करते हैं, ना गज़ले सुना करते हैं। हम डॉक्टर हैं, दिलों की धड़कने सुना करते हैं "

Image
नजीबाबाद। बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) डॉक्टर्स डे पर हमारे सहयोगी ने डा० जा़फर से बातचीत की , जिसमे उक्त  चिकित्सक ने कुछ इस तरह  के अंदाज़ से  " समाज में डॉक्टरों की विशेष भूमिका " को कविता के रूप में पेश किया।    पूजा भी  करते हैं, अदा   नमाज़ भी करते है।  हम डॉक्टर है, खुदा के बन्दों का इलाज़ भी करते है। ना गाने सुना करते हैं, ना गज़ले सुना करते हैं।  हम डॉक्टर हैं, दिलों की धड़कने सुना करते हैं। अनजान लोगों के दुःख-दर्द, कुछ ऐसे पहचान लेते है।  हम डॉक्टर हैं, Blood report देखकर सब हाल जान लेते हैं। ना गीता, ना बाइबिल, ना क़ुरान के लिए लड़ते है।  हम डॉक्टर है, मेडिसिन पढ़ते है। ना डिस्को में जाते हैं हम, ना डेट पे जाते हैं।  हम डॉक्टर हैं, अक्सर घर देर से जाते है। खुद ही कहानी लिखते हैं, खुद ही डायरेक्टर होते हैं।  हम डॉक्टर हैं, हमारे अपनी मशीने, अपने थिएटर होते है। हसरतें हूबहू है, ख़ुदा नहीं, हम भी बनना इंसान भला चाहते है।  हम डॉक्टर है, चाहे कुछ भी हो अपने रोगी का भला चाहते हैं। ना खाकी पे एतबार है, ना खद्दर पे इतना...

रहीमाबाद मार्ग की हालत बदतर

Image
संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी चौराहे से रहीमाबाद गहदो संपर्क मार्ग जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो गई है! यह संपर्क मार्ग संडीला वाया गदौरा से जुड़ा है! इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं! जब से सड़क बनी है! तब से आज तक इस सड़क पर दुबारा मरम्मत कार्य नहीं किया गया है! इस मार्ग से राजधानी लखनऊ तक आवागवन होता है! हरदोई बॉर्डर तक सड़क खस्ता हाल है! हल्की बरसात होने से यह गड्डे  पानी से भर जाते हैं! जिससे दो पहिया बाइक सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं! शासन प्रशासन को चाहिए कि इस मार्ग की मरम्मत पी0डब्लू0डी0 के माध्यम से कराई जाये जिससे आवागमन में परेशानी न हो संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी चौराहे से रहीमाबाद गहदो संपर्क मार्ग जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो गई है! यह संपर्क मार्ग संडीला वाया गदौरा से जुड़ा है! इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं! जब से सड़क बनी है! तब से आज तक इस सड़क पर दुबारा मरम्मत कार्य नहीं किया गया है! इस मार्ग से राजधानी लखनऊ तक आवागवन होता है! हरदोई बॉर्डर तक सड़क खस्ता हाल है! हल्की ...

समाजवादी नीतियों का खूब प्रचार-प्रसार करते हुये नज़र आये जिलाध्यक्ष

Image
हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, अलंकार सिंह, अतुल उपाध्याय, अमित सिंह मीतू , सईद अहमद, कपिल सिंह , धर्मेद्र सिहं, अभिनव राजपूत , सोहेल खां व गांव के पास कार्यकर्ताओं ने ककवाही रमपुरा , चक , शिवपुरी ककराली में  समाजवादी आवाहन संदेश पत्र वितरित कर समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार किया गया सपा जिलाध्यक्ष जीतू वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में माननीय अखिलेश यादव जी ने जो विकास कार्य कराए थे जनता को बस वही कार्य दिख रहे हैं है बीजेपी की मोदी योगी सरकार ने जनता को धोखा दिया है अखिलेश ने नौजवानों बेरोजगारों 5 लाख सरकारी नौकरी 40 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया लेकिन मोदी योगी ने न सरकारी नौकरी दी न रोजगार दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, अलंकार सिंह, अतुल उपाध्याय, अमित सिंह मीतू , सईद अहमद, कपिल सिंह , धर्मेद्र सिहं, अभिनव राजपूत , सोहेल खां व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा जिला उपाध्यक्ष ने अपनी नीतियों से अवगत कराया

Image
हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार सपा के अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू के नेतृत्व में सवायजपुर विधानसभा के ब्लॉक भरखनी के गांव भोरापुर,असमध, जमुहार, गुरधारू, गांव में जाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का   संदेश पत्र लेकर अपनी टीम के साथ घर घर पहुंच कर पार्टी का आह्वान पत्र वितरित किया।जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू के द्वारा साइकिल से घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी के संदेश को  पहुंचाया व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना  की वजह से लॉक डाउन होने के समय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण की गई राहत सामिग्री व अन्य कार्यो को भी बखान किया। माननीय अखिलेश यादव जी के द्वारा समाजवादी सरकार में किए गए काम के बारे में लोगों को बताया और इस सरकार के द्वारा लगातार किसान, नौजवान, छात्रों, गरीब जनता के विरोध में जो काम किए जा रहे हैं डीजल पेट्रोल की महंगाई से किसानों के ऊपर जो मार पड़ रही है  इनकी  जन विरोधी नीतियों के बारे में के लोगों को बताया सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार किया इस दौरान  सचिन ...

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दे रहे जानकारियां

Image
सण्डीला , हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम भिठौली व ग्राम गंगाखेडा में नवचेतना सामाजिक कल्याण समाजसेवक समिति रजि०( उ०-प्र०) के समिति अध्यक्ष श्री वीएल शास्त्री के द्वारा सरकार की चलायी जा रही!योजनाओं को ग्राम स्तर पर छोटी-छोटी नुक्कड जन सभाओं के जरिए दे रहे विकासीय संदेश और करा रहे महामारी काल में सरकार की मनरेगा मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री फलोउद्योग योजना, महिलाओं के लिए समूहात्मक गठनयुक्त योजनाओं का संदेश तथा नवचेतना समिति की जागरूकता युक्त सदस्यता की सामाजिक कल्याण के प्रति लोगों को संदेशित किया।तथा सभा में उपस्थिति गाँव के निवासी गणो के बीच नवचेतना सामाजिक कल्याण समाजसेवक समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री वीएल शास्त्री व कोथावा के ब्लाक अध्यक्ष उदित शुक्ला भिठौली ग्राम सेवक ब्रजेश कुमार अर्कवंशी व समाज सेवक रिजवान आदि समाज सेवक उपस्थिति हुए ।

जबरन कर रहे डाक्टरों से धन उगाही

Image
मलिहाबाद, लखनऊ ( नूर की रिपोर्ट ) तहसील क्षेत्र माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में बैठने वाले झोला छाप डॉक्टरों  को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के अधीक्षक कि प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर अमित सिंह निवासी रूदान खेड़ा सभी झोलाछाप डॉक्टर से कानूनी कार्यवाही न करने के नाम पर 5000, से लेकर ₹20,000, की ठगी कर रहा है! जिसकी शिकायत क्षेत्र के तमाम झोलाछाप डॉक्टर ने की थी! यह सब खेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की साट गांठ से चल रहा है! जिससे सरकार को लाखों का चुना लगा रहे हैं! जब सिराज टाइम्स की टीम ने इसका जायजा लिया तो प्राइवेट ड्राइवर अमित सिंह अपनी दबंगाई व गुंडई पर उतारू हो गया! साथ ही क्षेत्र के झोला छाप डॉक्टरों को धमकी दे रहा कि तुम्हें हम दवाखाना चलाने नहीं देंगे वह जान से मार देंगे कार चढ़ा देंगे जिस से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर डरे व सहमें है।

उप स्वास्थ् केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहाता हुआ

Image
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार  विकासखंड भरावन ग्राम बरगदी मजरा पीपर गांव उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना है! पर कोई स्वास्थ्य कर्मी व उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नहीं है! इस भवन का निर्माण सन 2005, को हुआ था! तब से आज तक इस भवन में कोई स्वास्थ्य कर्मी ऐनम तक नहीं आई है! इसकी जानकारी ग्राम प्रधान अमित सिंह द्वारा शासन व प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग से लिखित कई बार मांग गई पर आज तक कोई भी कर्मचारी इस भवन में नहीं आया जिससे ये  भवन सूना सूना सा है!और उपचार के लिए लोगों को भरावन तथा प्राइवेट अस्पताल नेवादा से कराना पड़ता है।शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर। स्वास्थ्य कर्मचारी व एनम को नियुक्त किया जाए!

कोरोना पॉजिटिव महिला से मचा हड़कंप

संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार तहसील के अंतर्गत ग्राम सांक में एक महिला करोना पॉजिटिव पाई गई जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार महिला का ऑपरेशन लखनऊ के किसी हॉस्पिटल में हुआ था। जहां पर पहले से मौजूद ऐनम के कोरोना पॉजिटिव था महिला इलाज के 15 दिन बाद अपने गांव आई थी ।जब  उसने जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव पाई गई  जिसे उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।और एक मोहल्ले को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिससे आम व्यक्ति इस रास्ते से न गुजरे और लॉक डाउन का पालन करे।  

अड्सलिया प्रधान की लापरवाही के कारण लोग दलदल से निकलने को मजबूर

Image
संडीला,  हरदोई। नूर की रिपोर्ट ।  मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक संडीला ग्राम बेलई मजंरा अड्सलिया मे ग्राम प्रधान द्वारा विकास  ना कराए जाने के कारण गांव को जाने वाला रास्ता कीचड़ और दलदल तथा पानी भरा होने के कारण लोगों को गांव से बाहर आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है हल्की बरसात होने के कारण इस रास्ते से कोई वाहन तो वाहन पैदल भी नहीं  निकल पाता है कभी-कभी लोग इस रास्ते में गिर जाते हैं! जहां पर पानी भरा हुआ है वहां पर कोई नाली का निर्माण नहीं है! इसलिए वहां पर पानी भर जाता है ग्राम प्रधान को चाहिए इस रास्ते की मरम्मत कराकर रास्ता सही कराऐ जिससे गांव का विकास हो  सके!