94 प्रतिशत अंक पाकर कस्बे का नाम रोशन किया
संडीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) प्राप्त सूचना के अनुसार अतीक अहमद अंसारी एम आई एम पार्टी के नगर अध्यक्ष संडीला के छोटे भाई अदनान अंसारी पुत्र डॉ रिजवान अंसारी सी बी एस ई कक्षा 12, में 94% अंक लाकर पूरे संडीला का नाम रोशन किया। एम आई एम पार्टी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई तथा अदनान के पास होने पर उनके मिलने वाले ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी।