अनियंत्रित कार से लोग ज़ख्मी
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा हाता निकट प्रतिभा सिनेमा मोहल्ला इलाही नगर के पास अल्टो कार से अचानक एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है! ड्राइवर की गाड़ी के सामने जानवर आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई जिससे कार दुकानों में जा घुसी कई दुकानें टूट गई है। और कुछ लोग जख्मी हो गए हैं! लोगों का भारी नुकसान हुआ है! अल्टो कार कई दुकानों से टकराते हुए नाले में जा गिरी है। जिससे अल्टो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।