अव्वल ईंट की जगह पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांक रेलवे फाटक संख्या 245, /B7, संडीला आर एस जी एच के बीच जो आवास भारत सरकार द्वारा रेलवे में बनाए जा रहे हैं! वह मानक विहीन है अव्वल ईट की जगह पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है! इसके अलावा मेट द्वारा नाबालिक लेबरों की मदद से कार्य कराया जा रहा है! जिनकी उम्र 12, वर्ष से 15, वर्ष के बीच है! सरकार का मानना है! नाबालिक बधुवा मजदूरी कराना कानून के अपराध की श्रेणी में आता है! लेकिन ठेकेदार यामीन अहमद व लेबर मेट द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं!
जो सीमेंट सरकार के मानक में है! वह नहीं लगाई जा रही घटिया सीमेंट व मौरंग की जगह डस्ट की चुनाई कराई जा रही है! यह सब खेल ठेकेदार व रेलवे के उच्च अधिकारी की साठ गाठ से हो रहा है! जैसा कि बताया गया सरकार को मोटी रकम का बंदर बांट ठेकेदार व अधिकारी कर है।