बाइको के काटे चालान
झालू। यू०पी० सरकार द्वारा किए गए घोषित लॉकडाउन का नगर में दिखा असर पुलिस भी अलर्ट रही कई बाइकों के काटे चालान तथा कई बाइक सवारों को हिदायत देकर छोड़ा।
बताया जाता है(कोविड 19)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान नगर में मार्केट पूर्ण रूप से बंद रही और झालू पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा व उनकी पुलिस टीम के का० प्रमोद कुमार, सुनील मलिक,प्रनील कुमार, रजनीश कुमार,पूरी तरह से लगातार नगर में लोगों से लॉक डाउन का पालन करने साथ ही घरों में रहने का आह्वान कर रहे है। बिना वजह बाईकों से घूम रहे केई बाइक सवारो के चालान भी काटे गए वह कई बाइक सवारों को हिदायत देकर छोड़ा गया।