बिसवां मे सुशीला देवी को निकला कोरोना
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के मो० झज्झर निवासिनी सुशीला देवी को कोरोना पाजिटिव निकलने से हड़कम्प मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला देवी पत्नि
विश्राम लाल पथरी का इलाज करवाने गयी थी। जब उनका कोरोना टेस्ट हेतु सेंपल लिया गया तो उनकी जांच मे रिपोर्ट पाजिटिव आई। प्रशासन ने झज्झर को सील कर दिया है। तो वहीं नपाप बिसवां के कर्मचारी पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज़ेशन करने की कार्यवाही में जुट गये।