धार्मिक स्थल के सामने से बहता जानवरों का गोबर
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदापुर मजरा मांझगांव में बना शिव मंदिर के नाम शिव मंदिर का पुजारी दिनेश कुमार अर्कवंशी ने बताया यह जमीन ग्राम समाज की है! जिस पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग अपने अपने जानवर बांधते हैं! जिससे शिवलिंग चबूतरे पर जाने में लोगों को गोबर व जानवरों की पेशाब से होकर जाना पड़ता है!
जिससे लोगों को परेशानी होती है! ग्राम प्रधान से मांग है! कि जो लोग ग्राम समाज की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा रखा है! उनके खिलाफ कार्यवाही कराएं और जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाये ।