हो रही गायों की मौते

 सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला गढ़ी मंडई वार्ड नंबर 20, नगर पालिका के पुराने वाटर पंप में ट्रांसफार्मर रखा है। इस ट्रांसफार्मर से लगभग 1, साल में काफ़ी जानवर मर चुके हैं। क्योंकि ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा है। विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही है! विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर का चबूतरा  जल्द से जल्द बनवाने की मांग कर रहे हैं सभासद का कहना है! कि अगर विद्युत विभाग में बजट न हो तो 1, दिन के लिए ट्रांसफॉर्मर हटवा दें। चबूतरा हम बनवा देंगेl एसडीओ साहब के संज्ञान में अवश्य बता दें, सभासद सुरेश चंद्र गुप्ता वार्ड 20 नगर पालिका संडीला l



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया