जबरन कर रहे डाक्टरों से धन उगाही

मलिहाबाद, लखनऊ ( नूर की रिपोर्ट ) तहसील क्षेत्र माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में बैठने वाले झोला छाप डॉक्टरों  को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के अधीक्षक कि प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर अमित सिंह निवासी रूदान खेड़ा सभी झोलाछाप डॉक्टर से कानूनी कार्यवाही न करने के नाम पर 5000, से लेकर ₹20,000, की ठगी कर रहा है! जिसकी शिकायत क्षेत्र के तमाम झोलाछाप डॉक्टर ने की थी!


यह सब खेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की साट गांठ से चल रहा है! जिससे सरकार को लाखों का चुना लगा रहे हैं! जब सिराज टाइम्स की टीम ने इसका जायजा लिया तो प्राइवेट ड्राइवर अमित सिंह अपनी दबंगाई व गुंडई पर उतारू हो गया! साथ ही क्षेत्र के झोला छाप डॉक्टरों को धमकी दे रहा कि तुम्हें हम दवाखाना चलाने नहीं देंगे वह जान से मार देंगे कार चढ़ा देंगे जिस से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर डरे व सहमें है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया