जलालाबाद के गौशाला का निरीक्षण किया

नजीबाबाद। बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अचानक  नगर पंचायत जलालाबाद  के गौशाला का निरीक्षण किया।  जिसमें चारे की गुणवत्ता,गौशाला की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था,और पशुओं की संख्या का रजिस्टर और कब कब डॉक्टरी जांच होती है इन सब को बारीकी से देखा कुछ गाय बीमार नजर आई तो कर्मचारियों से पूछने पर पता चला यह बहुत ज्यादा उम्र की है फिर डॉक्टर से फोन पर वार्तालाप की डॉक्टर ने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही जो गाय बीमार हैं उनका इलाज किया गया और बोतल भी चढ़ाई गई फिर डॉक्टर को कहा गया के समय-समय पर नियमित जांच होनी चाहिए और गाय जल्द ठीक हो जानी चाहिए,जांच प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी इसम सिंह जी,भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री डॉक्टर रितेश ठाकुर जी,अरविंद विश्वकर्मा जी वरिष्ठ भाजपा नेता,और मैं दीपक कुमार भाजपा नामित सभासद नगर पंचायत जलालाबाद उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज