जलभराव के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त व्यस्त
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हकीम खेडा मजरा मीन नगर अजगवां मे पुत्तीलाल के मकान से दिलशाद के मकान तक खडन्जा तो लगा है।पर पानी का निकास न होने के कारण रास्ते मे पानी भरा रहता है। जिससे लोगो को निकलने में दिक्कत होती है। जैसा कि गांव वालों ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार बात हुई पर कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग है!की ग्राम सभा की सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए।