कचरे से संक्रमण फैलने का ख़तरा
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इमलिया बाग छोटा चौराहा रोड पर पुरानी वाली पानी वाली टंकी के पास आरिफ क्लॉथ हाउस के पास वाली गली में घर के सामने कूड़ा कचरा डाला जाता है! जिससे लोगों को वहां पर आने जाने में परेशानी होती है! सभी मोहल्लावासियों के लिए l
यह कूड़ा कचरा बीमारी का घर बन रहा है l जिससे लोग आए दिन बीमार हो जाते हैं lसंडीला नगर पालिका चेयरमैन से मांग है! कि कूड़ा कचरा को उठाकर अलग डाला जाए l ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सके l